वायरल ऑडियो के अनुसार, चुरहट थाने में पदस्थ आरक्षक दहेज प्रकरण के मामले में एक व्यक्ति को उठाकर थाने लाया था। मामले में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों का हस्तक्षेप बढऩे पर टीआइ सतीष मिश्रा ने आरक्षक को फोन लगाकर पूछा कि संबंधित व्यक्ति को क्यों और किसके कहने पर उठाया है। आरक्षक ने बताया कि दहेज प्रकरण से जुड़ा मामला है और थाने की महिला उपनिरीक्षक के कहने पर उठाया है। बातचीत के दौरान आरक्षक ने टीआइ से पलटकर कहा कि आपने तो किसी के कहने पर मुझे फोन लगा दिया और इस तरह बात करते हैं, जिस पर टीआइ भड़क उठे और कहा कि मारूंगा जूता तो सारी होशियारी निकल आएगी। आरक्षक ने बातचीत के इस ऑडियो को विभाग के सोशल मीडिया गु्रप में वायरल कर दिया। बात आइजी रीवा के संज्ञान में आई तो जांच के निर्देश दिए।
नगर निरीक्षक चुरहट सतीष मिश्रा अपनी हरकतों को लेकर पहले भी सुर्खियों में रह चुके हैं। कुछ माह पहले एक प्रकरण में जवाब को लेकर उन्हें उच्च न्यायालय से फटकार मिल चुकी है। लापरवाही पूर्वक जवाब देने पर कोर्ट ने विभागीय जांच के निर्देश दिए थे।
टीआई सतीष मिश्रा द्वारा आरक्षक से असंसदीय शब्दों के प्रयोग करने के वायरल ऑडियो की जांच कराई जा रही है। आरक्षक द्वारा भी ऑडियो वायरल कर निजता का हनन कर अनुशासनहीनता की गई है। जांच के तथ्यों के आधार पर टीआई और आरक्षक दोनों के विरूद्ध कार्रवाई हो सकती है।
मुकेश कुमार श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक सीधी