scriptभाजपा नेता का संघ की ड्रेस में कार्टून शेयर करने वाली नेहा पर फिर एफआईआर दर्ज, जमकर मच रहा बवाल | sidhi urination scandal BJP leader Pravesh Shukla RSS Neha Rathore fir | Patrika News
सीधी

भाजपा नेता का संघ की ड्रेस में कार्टून शेयर करने वाली नेहा पर फिर एफआईआर दर्ज, जमकर मच रहा बवाल

मशहूर लोक गायिका नेहा सिंह राठौर द्वारा सोशल मीडिया पर की गई एक पोस्ट से मध्यप्रदेश में बवाल मच गया है।

सीधीJul 10, 2023 / 10:25 am

Subodh Tripathi

भाजपा नेता का संघ की ड्रेस में कार्टून शेयर करने वाली नेहा पर फिर एफआईआर दर्ज, जमकर मच रहा बवाल

भाजपा नेता का संघ की ड्रेस में कार्टून शेयर करने वाली नेहा पर फिर एफआईआर दर्ज, जमकर मच रहा बवाल

सीधी. बिहार की मशहूर लोक गायिका नेहा सिंह राठौर द्वारा सोशल मीडिया पर की गई एक पोस्ट से मध्यप्रदेश में बवाल मच गया है। उनके खिलाफ एक के बाद एक एफआइआर दर्ज हो रही है, इसके बावजूद भी उन्होंने साफ कह दिया कि उनके खिलाफ कितने भी मुकदमें दर्ज हो जाएं मैं डरने वाली नहीं हूं। ऐसे में अब ये मामला सोशल मीडिया पर भी सुर्खियों में आ गया है।

आपको बतादें कि हालही मध्यप्रदेश के सीधे जिले में एक भाजपा नेता द्वारा एक मजदूर पर पेशाब कर दी थी, इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही जमकर सुर्खियों में आया और इस पर राजनीति भी होने लगी, चूंकि इसी साल विधानसभा चुनाव भी है, ऐसे में विपक्ष ने भाजपा को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी, इस कारण स्वयं सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा पीडि़त को सीएम हाउस बुलाकर उसके पैर धुलवाकर सम्मान किया गया, ये मामला शांत हो ही रहा था कि इसी बीच बिहार की मशहूर लोक गायिका नेहा राठौर ने सोशल मीडिया पर ऐसी पोस्ट डाल दी, जिससे न सिर्फ भाजपा बल्कि पूरे संघ में हलचल मच गई। इस कारण संघ से जुड़े लोगों द्वारा मशहूर गायिक पर संघ का अपमान करने पर एफआइआर दर्ज कराई जा रही है। इस मामले में कई थानों में गायिका के खिलाफ एफआइआर दर्ज हो गई है।

संघ की ड्रेस में भाजपा नेता
दरअसल गायिका नेहा राठौर द्वारा पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर की गई है, उसमें सीधी पेशाब कांड का कार्टून शेयर किया गया है, जिसमें आरोपी भाजपा नेता को संघ की ड्रेस में बताया है, हैरानी की बात तो यह है कार्टून में संघ की नेकर नीचे पड़ी हुई नजर आ रही है और भाजपा नेता मजदूर दशमत रावत के ऊपर पेशाब करते नजर आ रहे हैं। इस काटूर्न के शेयर करते ही नेहा राठौर के खिलाफ भाजपा और संघ के लोग उठ खड़े हुए हैं।

भाजपा नेता का संघ की ड्रेस में कार्टून शेयर करने वाली नेहा पर फिर एफआईआर दर्ज, जमकर मच रहा बवाल

क्या सुर्खियों में आना चाहती है नेहा राठौर

नेहा राठौर एक सिंगर होने के बावजूद जिस प्रकार कि पोस्ट कर रही हैं, उससे साफ नजर आ रहा है, कि वे सुर्खियों में आना चाहती हैं, उन्होंने सीधी पेशाब कांड पर कार्टून शेयर करने के साथ ही यूपी की एसडीएम ज्योति मौर्य मामले में भी अपनी बात दबंगता से रखते हुए कहा कि हमेशा लड़कियां ही क्यों चर्चाओं का शिकार होती है, अगर ज्योति मौर्य पर सवाल उठ रहे हैं, तो मनीष दुबे पर भी सवाल उठने चाहिए, गलती अकेली ज्योति मौर्य की नहीं है, गलती आलोक मौर्य की भी है जिसने रिश्ते की शुरुआत ही झूठ से की है। क्योंकि जिस रिश्ते की शुरुआत ही झूठ से हुई हो वह टिक नहीं सकता है।

 

पाइंट-टू-पाइंट समझे नेहा राठौर सीधी पेशाब कांड मामला
-मध्यप्रदेश के सीधी जिले में दशमत रावत नामक एक व्यक्ति पर भाजपा नेता प्रवेश शुक्ला ने सिगरेट पीते हुए पेशाब की थी।
-इस मामले में भाजपा नेता के घर बुलडोजर चला, उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हुई और उन्हें गिरफ्तार भी किया गया।
-ये मामला भाजपा नेता और आदिवासी से जुड़ा होने के कारण देशभर में सुर्खियों में रहा, सोशल मीडिया से लेकर सामान्य चर्चा तक ये मुद्दा जमकर उछला, इस मामले की निंदा भी हुई।
-इस मामले में पीडि़त आदिवासी दशमत रावत का एक वीडियो सामने आया, जिसमें उसने साफ कहा कि अब जो गया वो ठीक है, लेकिन अब हमारी सरकार से यही मांग है कि प्रवेश शुक्ला को छोड़ दिया जाए, वे हमारे गांव के पंडित हैं।
-ये मामला ठंडा हो ही रहा था कि इस मामले में सोशल मीडिया पर बिहार की लोक गायिका नेहा राठौर ने सोशल मीडिया पर एक कार्टून पोस्ट कर फिर आग लगा दी।
-इस कार्टून में भाजपा नेता को संघ का आदमी बताया गया है, जो आदिवासी पर पेशाब करता नजर आ रहा है।
-नेहा राठौर ने यूपी की एसडीएम ज्योति मौर्य-आलोक मौर्य मामले में भी अपनी बात रखी।
-नेहा राठौर के खिलाफ सबसे पहले राजधानी भोपाल के हबीबगंज थाने में एफआईआर दर्ज हुई।
-ये शिकायत भाजपा नेता अनुसूचित जाति मोर्चा के मीडिया प्रभारी सूरज खरे द्वारा की गई।
-नेहा राठौर बिहार के कैमूर जिले की रहने वाली हैं और वे का बा सांग से सुर्खियों में आई थी।
-इसी मामले पर मध्यप्रदेश के इंदौर में भाजपा विधि प्रकोष्ठ द्वारा शिकायत दर्ज कर कार्रवाई की मांग की गई।
-नेहा राठौर के खिलाफ तीसरी एफआइआर सीधी में सिटी कोतवाली में दर्ज हुई है।
-नेहा राठौर के खिलाफ छतरपुर में भी केस दर्ज हो चुका है।
-केस दर्ज होने के बाद नेहा राठौर का बयान आया।
-नेहा बोली मैं डरने वाली नहीं हूं। चाहे कितने भी मुकदमें दर्ज हो जाएं।

Hindi News / Sidhi / भाजपा नेता का संघ की ड्रेस में कार्टून शेयर करने वाली नेहा पर फिर एफआईआर दर्ज, जमकर मच रहा बवाल

ट्रेंडिंग वीडियो