scriptनवीन आंगनवाड़ी भवन बना खलिहान, अतिरिक्त कक्ष मे कंेद्र संचालित | New Anganwadi building becomes barn, centrally operated in additional | Patrika News
सीधी

नवीन आंगनवाड़ी भवन बना खलिहान, अतिरिक्त कक्ष मे कंेद्र संचालित

मामला आंगनवाड़ी केंद्र चमरौंही का

सीधीDec 15, 2019 / 02:59 pm

Manoj Kumar Pandey

New Anganwadi building becomes barn, centrally operated in additional

New Anganwadi building becomes barn, centrally operated in additional

सीधी/पथरौला। जनपद पंचायत मझौली अंतर्गत विभिन्न विभागों के आधे अधूरे निर्माण कार्य अनसुलझी पहेली बनते जा रहे हैं। यह निर्माण कार्य कब पूरे होंगे और कौन पूरा करेगा यह एक बड़ा सवाल है। सबसे ज्यादा चिंता का विषय विद्यालय और आंगनवाड़ी कंेद्र के भवन का है। आलम ये है कि 4-6 वर्षों में भी भवन के निर्माण कार्य पूरे नहीं हो पा रहे हैं। जबकि शासन द्वारा स्वीकृत राशि मे से पचास फीसदी से अधिक राशि निर्माण एजेंसियों द्वारा इन निर्माण कार्यों मे खर्च की जा चुकी है।
विगत दिवश ऐसा ही एक मामला जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत मझिगवां का प्रकाश में आया है। जहां आंगनवाड़ी केंद्र चमरौंही के भवन का निर्माण कार्य वर्ष 2016-17 मे शुरू किया गया था। किंतु तीन वर्ष बीत जाने के बाद भी भवन का निर्माण कार्य पूर्ण कर निर्माण एजेंसी द्वारा महिला बाल विकास विभाग के सुपुर्द नहीं किया गया है। लिहाजा आंगनवाड़ी कंेद्र का संचालन प्राथमिक शाला भवन चमरौंही के एक कमरे किया जा रहा है। यहां पदस्थ कार्यकर्ता रमा श्रीवास्तव द्वारा बताया गया कि आंगनवाड़ी केंद्र का संचालन वर्ष 2009 से किया जा रहा है। वर्ष 2016-17 में केंद्र के भवन का निर्माण कार्य शुरु किया था। लेकिन अभी तक निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ है। जिसकी जानकारी भी विभागीय अधिकारियों को दी गई थी। लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला। जबकि देखा गया कि भवन का निर्माण तो पूरा कर लिया गया है। लेकिन सौंचालय का निर्माण नहीं हुआ है। साथ ही बाउंड्रीवाल का निर्माण भी अधूरा है। भवन को विभाग के सुपुर्द नहीं करनें के कारण ग्रामीणो द्वारा भवन का उपयोग खलिहान के रुप मे किया जा रहा है। साथ ही भवन मे लगे खिड़की व दरवाजे छतिग्रस्त होते जा रहे हैं। भवन नहीं होने के कारण कंेद्र का संचालन सुचारू रूप से नहीं हो पा रहा है। हलांकि यह कोई पहला मामला नहीं है। बल्कि क्षेत्र अंतर्गत अन्य ग्राम पंचायतों में भी आंगनवाड़ी, किचन शेड, सहित हेडमास्टर व अतिरिक्त कक्ष कई वर्षों से निर्माणाधीन है। किंतु कार्य पूर्ण नहीं हुआ है और भवन खंडहर मे तब्दील होते जा रहे हैं। ग्रामीणों द्वारा जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए आंगनवाड़ी भवन का निर्माण कार्य पूर्ण कराए जाने की मांग की गई है।

Hindi News / Sidhi / नवीन आंगनवाड़ी भवन बना खलिहान, अतिरिक्त कक्ष मे कंेद्र संचालित

ट्रेंडिंग वीडियो