scriptचारा-पानी के अभाव में गौशाला में दम तोड़ रहे मवेशी | Cattle dying in Gaushala due to lack of fodder and water | Patrika News
सीधी

चारा-पानी के अभाव में गौशाला में दम तोड़ रहे मवेशी

गौ-शाला में उपलब्ध नहीं हो पा रहा पर्याप्त भोजन-पानी

सीधीFeb 19, 2022 / 04:42 pm

Hitendra Sharma

gaushala_1.png

सीधी. गौ-शाला में मबेशी बदहाली के शिकार हैं। उन्हें न तो पर्याप्त मात्रा में चारा-भूसा मिल पा रहा है न ही बीमार होने पर त्वरित उपचार मिल पाता। लिहाजा, लगातार मौतें हो रही हैं। गौ शालाओं की बदहाल व्यवस्था को लेकर समाजसेवी संगठन लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन जिम्मेदारों पर फर्क नहीं पड़ता। कई बार कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा, लेकिन गौ शालाओं की व्यवस्थाएं सुदृढ़ नहीं की जा सकी।

जिले में डेढ़ दर्जन से अधिक गौ-शाला
जिले में डेढ़ दर्जन से अधिक गौ-शालाएं हैं, लेकिन लगभग सभी की स्थिति एक जैसी है। सूत्रों की मानें तो गौ शाला में मवेशियों की दर्ज संख्या तो ज्यादा होती है, लेकिन वास्तविकता में मवेशियों की उपस्थिति कम होती है।

अतिक्रमण नहीं हटा सके जिम्मेदार
गौ शालाओं में मवेशियों को चारा के लिए गौ शालाओं के साथ ही चारागाह के लिए भूमि भी उपलब्ध कराई गई थी, लेकिन ज्यादातर गौ शालाओं की भूमि अतिक्रमण की चपेट में थी, जिसे आज तक जिम्मेदारों द्वारा अतिक्रमण मुक्त नहीं कराया जा सका है। चारागाह के लिए चिन्हित भूमि में अतिक्रमण होने से आज तक वहां चारागाह विकसित नहीं किया जा सका है।

रिकॉर्ड में स्व सहायता समूह कर रहे संचालन
गौ शालाओं के संचालन की जिम्मेदारी महिला स्व-सहायता समूहों को दिये जाने के निर्देश थे। शासन के उक्त निर्देश के परिपालन में जिले में भी गौ शालाओं के संचालन की जिम्मेदारी कागजी रिकार्ड में तो महिला स्व सहायता समूहों को ही दी गई है, लेकिन वास्तव में संचालन कोई और ही कर रहा है। महिला स्व-समूह की महिलाएं को साफ-सफाई सहित देखभाल की जिम्मेदारी दी गई है।

शिवसेना लगातार चला रही अभियान
गौशालाओं की बदहाली को लेकर शिवसेना जिला इकाई लगातार अभियान चला रही है। शिवसैनिकों ने सभी गौशालाओं का स्थल निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लेकन वहां व्याप्त अव्यवस्थाओं को लेकर ज्ञापन के माध्यम से कलेक्टर से भी अवगत कराते हुए व्यवस्थाएं दुरुस्त किए जाने की मांग की जा चुकी है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x881c0o

Hindi News / Sidhi / चारा-पानी के अभाव में गौशाला में दम तोड़ रहे मवेशी

ट्रेंडिंग वीडियो