scriptपेशाबकांड से दुखी होकर भाजपा नेता ने छोड़ी पार्टी, कही बड़ी बात | After Pravesh Shukla Sidhi Urine Case BJP Leader left party Allegation on MLA Kedarnath Shukla | Patrika News
सीधी

पेशाबकांड से दुखी होकर भाजपा नेता ने छोड़ी पार्टी, कही बड़ी बात

पार्टी से इस्तीफा देते हुए भाजपा नेता ने सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ला पर लगाए कई गंभीर आरोप…

सीधीJul 08, 2023 / 06:18 pm

Shailendra Sharma

sidhi.jpg

,,,,

सीधी. सीधी में हुए पेशाबकांड से दुखी होकर सीधी जिले के एक भाजपा नेता ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। पार्टी से इस्तीफा देने के बाद इस भाजपा नेता ने सीधी विधायक केदार शुक्ला पर बड़े ही गंभीर आरोप लगाए हैं। इतना ही नहीं उसने ये भी कहा है कि पेशाबकांड से वो इस कदर आहत है कि तीन दिन से सो नहीं पा रहा है और इसलिए उसने अब पार्टी छोड़ने का फैसला लिया है। बता दें कि पेशाबकांड मध्यप्रदेश में भाजपा के लिए मुश्किलें बढ़ाता नजर आ रहा है।

पेशाबकांड से दुखी होकर छोड़ी पार्टी
पेशाबकांड से दुखी होकर सीधी जिले के भाजपा के जिला महामंत्री विवेक कोल ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। विवेक कोल ने अपना इस्तीफा बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा को भेजा है जिसमें उन्होंने लिखा है कि आदिवासी कोल समाज के एक भाई के साथ जिस तरह से ये अमानवीय घटना हुई है उसे लेकर उनका मन बेहद दुखी है वो तीन दिन से सो नहीं पा रहे हैं इसलिए उन्होंने पार्टी छोड़ने का फैसला लिया है।

यह भी पढ़ें

आखिर कौन है सीधी पेशाबकांड का आरोपी प्रवेश शुक्ला? जानें पूरी कुंडली

sidhi_2.png

विधायक केदार शुक्ला पर लगाए गंभीर आरोप
पार्टी से इस्तीफा देने की बात के साथ ही विवेक कोल ने वीडी शर्मा को लिखे लेटर में सीधी विधायक केदार शुक्ला पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं। उसने लिखा है कि वो लगातार बीते कुछ सालों से सीधी विधायक केदार शुक्ला के कृत्यों से आहत होता आ रहा है। विधायक केदार शुक्ला ने हर तरफ अपनी सत्ता का दुरुपयोग करते हुए आतंक मचा रखा है। आदिवासियों की जमीन पर कब्जे और आदिवासियों पर अत्याचार किया जा रहा है। सीधी के व्यापारी सुनील भुर्तिया पर जानलेवा हमला कराया औऱ फिर उस हमले के सह आरोपी अंबुज सिंह को मंडल अध्यक्ष बनवा दिया। सीधी के कलाकारों और पत्रकारों को नंगा कर थाने में पिटवाया और अब आदिवासी भाई के साथ इस तरह की अमानवीय हरकत की गई। विवेक कोल ने अपने लेटर में ये भी स्पष्ट लिखा है कि अब संगठन निर्णय ले कि क्या वो आदिवासियों के साथ है या फिर आदिवासियों, व्यापारी,पत्रकारों और कलाकारों के ऊपर अत्याचार करने वाले सीधी विधायक केदार शुक्ला के साथ।

देखें वीडियो- स्वीमिंग पूल में घुसा अजगर

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8md32v

Hindi News / Sidhi / पेशाबकांड से दुखी होकर भाजपा नेता ने छोड़ी पार्टी, कही बड़ी बात

ट्रेंडिंग वीडियो