पेशाबकांड से दुखी होकर छोड़ी पार्टी
पेशाबकांड से दुखी होकर सीधी जिले के भाजपा के जिला महामंत्री विवेक कोल ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। विवेक कोल ने अपना इस्तीफा बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा को भेजा है जिसमें उन्होंने लिखा है कि आदिवासी कोल समाज के एक भाई के साथ जिस तरह से ये अमानवीय घटना हुई है उसे लेकर उनका मन बेहद दुखी है वो तीन दिन से सो नहीं पा रहे हैं इसलिए उन्होंने पार्टी छोड़ने का फैसला लिया है।
आखिर कौन है सीधी पेशाबकांड का आरोपी प्रवेश शुक्ला? जानें पूरी कुंडली
विधायक केदार शुक्ला पर लगाए गंभीर आरोप
पार्टी से इस्तीफा देने की बात के साथ ही विवेक कोल ने वीडी शर्मा को लिखे लेटर में सीधी विधायक केदार शुक्ला पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं। उसने लिखा है कि वो लगातार बीते कुछ सालों से सीधी विधायक केदार शुक्ला के कृत्यों से आहत होता आ रहा है। विधायक केदार शुक्ला ने हर तरफ अपनी सत्ता का दुरुपयोग करते हुए आतंक मचा रखा है। आदिवासियों की जमीन पर कब्जे और आदिवासियों पर अत्याचार किया जा रहा है। सीधी के व्यापारी सुनील भुर्तिया पर जानलेवा हमला कराया औऱ फिर उस हमले के सह आरोपी अंबुज सिंह को मंडल अध्यक्ष बनवा दिया। सीधी के कलाकारों और पत्रकारों को नंगा कर थाने में पिटवाया और अब आदिवासी भाई के साथ इस तरह की अमानवीय हरकत की गई। विवेक कोल ने अपने लेटर में ये भी स्पष्ट लिखा है कि अब संगठन निर्णय ले कि क्या वो आदिवासियों के साथ है या फिर आदिवासियों, व्यापारी,पत्रकारों और कलाकारों के ऊपर अत्याचार करने वाले सीधी विधायक केदार शुक्ला के साथ।
देखें वीडियो- स्वीमिंग पूल में घुसा अजगर