scriptMP Board Exam 2024 : छात्र को शादी में जाना था इसलिए अपनी जगह दोस्त को बोर्ड का पेपर देने भेजा, फिर ऐसे हुई पहचान | student has gone to the wedding, so he sent his friend to give 10th class paper | Patrika News
शिवपुरी

MP Board Exam 2024 : छात्र को शादी में जाना था इसलिए अपनी जगह दोस्त को बोर्ड का पेपर देने भेजा, फिर ऐसे हुई पहचान

MP Board Exam 2024 : एक दोस्त ने ऐसी दोस्ती निभाई की उसका दसवीं का पेपर देने पहुंच गया। लेकिन उसे बाद में पकड़ लिया गया और खुलासे में पता लगा कि उसका दोस्त शादी में गया था इसलिए उसने पेपर दिया। वह खुद दसवीं फेल है।

शिवपुरीFeb 27, 2024 / 03:15 pm

Himanshu Singh

board_exams_1.jpg
मध्यप्रदेश से एक फर्जी परीक्षर्थी पकड़े जाने का मामला सामने आया है। कारनामा कुछ ऐसा किया है कि सब सुनकर हैरान हैं। एक छात्र को शादी में जाना तो उसने अपने दोस्त को दसवीं बोर्ड का पेपर देने भेज दिया। पेपर देते वक्त एडमिट कार्ड का मिलान हुआ तो वहां मौजूद शिक्षक ने परीक्षार्थी से ये किसका फोटो है तो उसने आत्मविश्वास से अपनी फोटो बता दी। लेकिन कुछ देर बाद ही दूसरे छात्रों ने उसकी पोल खोल दी। जिससे बाद में छात्र को पकड़ लिया गया।

ये छात्र शिवपुरी के उत्कृष्ठ विद्यालय में 10वीं के सामाजिक विज्ञान की परीक्षा फर्जी छात्र के तौर पर दे रहा था। इस पूर मामले में जिला शिक्षा अधिकारी का कहना है कि फर्जी परीक्षार्थी पकड़ा गया है। फिलहाल, दोस्त की जगह पेपर देने आए छात्र पर एफआईआर दर्ज की गई है।

Hindi News / Shivpuri / MP Board Exam 2024 : छात्र को शादी में जाना था इसलिए अपनी जगह दोस्त को बोर्ड का पेपर देने भेजा, फिर ऐसे हुई पहचान

ट्रेंडिंग वीडियो