मालपुरा. अखिल भारतीय बड़वा (राव) समाज के प्रदेश स्तरीय प्रथम सामूहिक विवाह सम्मेलन की तैयारियां जोरों पर है। महिला संगीत व कृष्ण रासलीला के साथ सोमवार को सम्मेलन शुरू होगा। इसके लिए पीनणी रोड स्थित बद्री-केदारनाथ मन्दिर में पाण्डाल बनाया गया है।
टोंक•Feb 27, 2017 / 03:50 pm•
pawan sharma
मालपुरा. अखिल भारतीय बड़वा (राव) समाज के प्रदेश स्तरीय प्रथम सामूहिक विवाह सम्मेलन की तैयारियां जोरों पर है।
Hindi News / Tonk / कृष्ण रासलीला के साथ होगा विवाह सम्मेलन