शिवपुरी मेडीकल कॉलेज के सामने मंच पर उन्होंने बाकायदा हाथ जोड़कर लोगों के समक्ष यह बात कही- केबिनेट मंत्री एवं शिवपुरी विधायक यशोधरा राजे सिंधिया पाम पार्क के लोकार्पण कार्यक्रम में आई थीं। देर रात आयोजित इस कार्यक्रम में उन्होंने स्पष्ट कह दिया कि मैं अब चुनाव नहीं लडूंगी। शिवपुरी मेडीकल कॉलेज के सामने बनाए गए मंच पर उन्होंने बाकायदा हाथ जोड़कर लोगों के समक्ष यह बात कही।
राज्य की केबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया पाम पार्क एवं थीम रोड सौंदर्यीकरण का लोकार्पण करने के बाद सभा को संबोधित कर रहीं थीं। उन्होंने कहा कि मेरी माँ के सामने जो मंत्रोच्चार हुआ, उससे मेरा मन इतना भावुक हो गया है कि अब मैने तय कर लिया है कि चुनाव नहीं लडूंगी।
गौरतलब है कि यशोधरा राजे सिंधिया पार्टी नेताओं को पहले ही इस बात के लिए पत्र लिख चुकी हैं। उन्होंने कह दिया था कि स्वास्थ्य कारणों से वे अब चुनाव नहीं लड़ेंगी। उनके पत्र लिखकर मना करने के बाद भी इलाके में चर्चा थी कि शायद वे पार्टी का कहना मान जाएंगी। अब मंच से सार्वजनिक रूप से यशोधरा राजे के ऐसा कहते ही उन कयासों पर विराम लग गया है, जिनमें उनके इस बार भी चुनाव लड़ने की बात कही जा रही थी।