झांसी से करैरा-शिवपुरी होकर सवाई माधौपुर तक रेलवे लाइन के लिए सर्वे का कार्य 2015 में हो चुका है। लेकिन उसके बाद मामला ठंडे बस्ते में चला गया था। अब जबकि फिर से इस लाइन का मामला संसद में उठा है तो पूर्व में किए गए सर्वे के अगले चरण के रूप में इस 290 किमी की दूरी का इंजीनियरिंग व ट्रैफिक सर्वे किया जाएगा। जिसके लिए फंड भी जारी हो चुका है। यह सर्वे जबलपुर व झांसी जोन द्वारा संयुक्त रूप से किया जाएगा।
अभी तक शिवपुरी से ग्वालियर व गुना के बीच इलेक्ट्रिक रेलवे लाइन नहीं थी, लेकिन अब गुना से शिवपुरी तक का काम पूरा होने के बाद अब यह कार्य ग्वालियर की ओर किया जा रहा है। रेलवे ट्रेक इलेक्ट्रिफाइड होते ही इस रूट पर ट्रेनों की संख्या बढ़ जाएगी, साथ ही जो इलेक्ट्रिक ट्रेन झांसी से गुना होकर भोपाल जाया करती थीं, वो शिवपुरी होकर जाएंगी। इधर झांसी से शिवपुरी होकर सवाई माधौपुर तक जो रेलवे लाइन बिछेगी, वो सीधे ही तीन स्टेटों को जोड़ेगी, इसलिए इस रूट पर भी ट्रेनों की संख्या अधिक रहेगी। बीच में शिवपुरी स्टेशन दोनों रूटों का क्रॉसिंग होने के साथ ही जंक्शन बन जाएगा।
पैसेंजर ट्रेन आगरा से सुबह 7 बजे चलकर 9.50 बजे ग्वालियर पहुंच जाती है। उसके बाद यह ट्रेन दिनभर ग्वालियर स्टेशन पर खड़ी रहने के बाद शाम को 6.05 बजे वापस आगरा के लिए रवाना होती है। चूंकि ग्वालियर से शिवपुरी के बीच का रेलवे ट्रेक हर दिन सुबह पौने 11 बजे के बाद से खाली रहता है। ऐसे में आगरा वाली पैसेंजर शिवपुरी तक आने से न केवल शिवपुरी के यात्रियों को ग्वालियर व आगरा जाने के लिए एक अतिरिक्त ट्रेन मिलेगी।
शिवपुरी स्टेशन प्रबंधक उमेश मिश्रा ने बताया कि हर गुरुवार की शाम को आने वाली चंडीगढ़ इंदौर का समय परिवर्तित हो गया है। पहले यह ट्रेन शाम 4 बजकर 5 मिनिट पर आती थी, जो अब 4.45 बजे आएगी।
विष्णु अग्रवाल, पूर्व डीआरसी मेंबर व सचिव चेंबर ऑफ कॉमर्स ेटो: