scriptतीन राज्यों को जोडऩे के लिए शिवपुरी में डलेगी रेलवे लाइन | Railway line to connect three states in Shivpuri | Patrika News
शिवपुरी

तीन राज्यों को जोडऩे के लिए शिवपुरी में डलेगी रेलवे लाइन

शिवपुरी स्टेशन बनेगा जंक्शन, उप्र-मप्र-राजस्थान को रेलवे लाइन के लिए होने वाले सर्वे के लिए जारी हुआ फंड

शिवपुरीJul 31, 2019 / 10:17 pm

Rakesh shukla

Railway department, Shivpuri station, junction station, train, railway ministry, shivpuri, shivpuri news, , shivpuri news in mp

तीन स्टेटों को जोडऩे के शिवपुरी में डलेगी रेलवे लाइन

शिवपुरी. रेलवे स्टेशन को भविष्य में जंक्शन बनाए जाने की तैयारी है। इसके लिए उत्तरप्रदेश व राजस्थान को बाया मध्यप्रदेश से जोडऩे के लिए सर्वे पूर्व में ही हो चुका है और अब बहुत जल्दी ही इसका इंजीनियरिंग व ट्रैफिक सर्वे होकर काम शुरू किया जाएगा। इतना ही नहीं आगरा से ग्वालियर आने वाली पैसेंजर ट्रेन जो कई घंटे तक ग्वालियर में खड़ी रहती है, उसे भी शिवपुरी तक चलाने की तैयारी लगभग अंतिम चरण में है। गुना-ग्वालियर वाया शिवपुरी रेलवे लाइन के इलेक्ट्रिफाइड हो जाने से इस रूट पर ट्रेनें भी बढ़ेंगी। भविष्य में शिवपुरी में रेलवे का ट्रैफिक बढऩे के साथ ही आमजन को बड़ी सुविधा मिलेगी।
ज्ञात रहे कि ग्वालियर सांसद विवेक शेजवलकर ने बीते दिनों संसद में यह मुद्दा उठाया था कि झांसी से शिवपुरी होकर सवाई माधौपुर के बीच रेलवे लाइन का सर्वे वर्ष 2015 में हो चुका है तथा यह रेलवे लाइन यदि जुड़ती है तो करैरा आईटीबीपी सहित शिवपुरी में सीआरपीएफ के जवानों को तो लाभ होगा ही, साथ ही तीन राज्यों को जोडऩे वाली यह रेलवे लाइन तैयार हो जाएगी। संसद में उठाए गए इस मुद्दे पर रेलवे विभाग ने झांसी-शिवपुरी व सवाई माधौपुर के बीच डाली जाने वाली रेलवे लाइन के इंजीनियरिंग व ट्रैफिक सर्वे के लिए न केवल मंजूरी दी है, बल्कि उसके लिए फंड भी जारी किया है। जल्द ही इस लाइन पर सर्वे काम शुरू होकर तीन स्टेटों को जोडऩे वाली रेल लाइन तैयार हो जाएगी। जिससे न केवल शिवपुरी की जनता के लिए बेहतर सुविधा होगी, बल्कि शिवपुरी व करैरा में ट्रेनिंग लेने वाले आईटीबीपी व सीआरपीएफ जवानों को भी अपने घर तक आने-जाने में यह रेलवे लाइन सुविधाजनक होगी।
चार साल पूर्व हो चुका है सर्वे
झांसी से करैरा-शिवपुरी होकर सवाई माधौपुर तक रेलवे लाइन के लिए सर्वे का कार्य 2015 में हो चुका है। लेकिन उसके बाद मामला ठंडे बस्ते में चला गया था। अब जबकि फिर से इस लाइन का मामला संसद में उठा है तो पूर्व में किए गए सर्वे के अगले चरण के रूप में इस 290 किमी की दूरी का इंजीनियरिंग व ट्रैफिक सर्वे किया जाएगा। जिसके लिए फंड भी जारी हो चुका है। यह सर्वे जबलपुर व झांसी जोन द्वारा संयुक्त रूप से किया जाएगा।
ऐसे बन जाएगा शिवपुरी जंक्शन
अभी तक शिवपुरी से ग्वालियर व गुना के बीच इलेक्ट्रिक रेलवे लाइन नहीं थी, लेकिन अब गुना से शिवपुरी तक का काम पूरा होने के बाद अब यह कार्य ग्वालियर की ओर किया जा रहा है। रेलवे ट्रेक इलेक्ट्रिफाइड होते ही इस रूट पर ट्रेनों की संख्या बढ़ जाएगी, साथ ही जो इलेक्ट्रिक ट्रेन झांसी से गुना होकर भोपाल जाया करती थीं, वो शिवपुरी होकर जाएंगी। इधर झांसी से शिवपुरी होकर सवाई माधौपुर तक जो रेलवे लाइन बिछेगी, वो सीधे ही तीन स्टेटों को जोड़ेगी, इसलिए इस रूट पर भी ट्रेनों की संख्या अधिक रहेगी। बीच में शिवपुरी स्टेशन दोनों रूटों का क्रॉसिंग होने के साथ ही जंक्शन बन जाएगा।
आगरा पैसेंजर जल्द आएगी शिवपुरी
पैसेंजर ट्रेन आगरा से सुबह 7 बजे चलकर 9.50 बजे ग्वालियर पहुंच जाती है। उसके बाद यह ट्रेन दिनभर ग्वालियर स्टेशन पर खड़ी रहने के बाद शाम को 6.05 बजे वापस आगरा के लिए रवाना होती है। चूंकि ग्वालियर से शिवपुरी के बीच का रेलवे ट्रेक हर दिन सुबह पौने 11 बजे के बाद से खाली रहता है। ऐसे में आगरा वाली पैसेंजर शिवपुरी तक आने से न केवल शिवपुरी के यात्रियों को ग्वालियर व आगरा जाने के लिए एक अतिरिक्त ट्रेन मिलेगी।
चंडीगढ़-इंदौर का बदला समय
शिवपुरी स्टेशन प्रबंधक उमेश मिश्रा ने बताया कि हर गुरुवार की शाम को आने वाली चंडीगढ़ इंदौर का समय परिवर्तित हो गया है। पहले यह ट्रेन शाम 4 बजकर 5 मिनिट पर आती थी, जो अब 4.45 बजे आएगी।
यह बात सही है कि सवाई माधौपुर से झांसी रूट का सर्वे पहले हो चुका है और अब उसका आगे का काम जल्दी ही शुरू होने वाला है। उसके लिए फंड आदि की व्यवस्था रेलवे ने की है। साथ ही लंबे समय से चली आ रही आगरा पैसेंजर को शिवपुरी लाने की मांग भी पूरी होने जा रही है।
विष्णु अग्रवाल, पूर्व डीआरसी मेंबर व सचिव चेंबर ऑफ कॉमर्स ेटो:

Hindi News / Shivpuri / तीन राज्यों को जोडऩे के लिए शिवपुरी में डलेगी रेलवे लाइन

ट्रेंडिंग वीडियो