शिवपुरी सहित सिंध नदी के केचमेंट एरिया में हुई भारी बारिश के चलते पानी का फ्लो तेज हो जाने पर मड़ीखेड़ा डैम के सभी 10 गेट सोमवार की सुबह खोल दिए गए। डैम के इन गेटों से 6200 क्यूसेक पानी जब छोड़ा गया तो नरवर-मगरौनी रोड पर बने पुल पर पानी आ जाने की वजह से सुबह 9.30 बजे से इस रोड पर दो घंटे तक ट्रैफिक को रोक दिया गया। वहीं शिवपुरी जिले के अंचल में भी झमाझम बारिश होने से बदरवास, रन्नौद सहित कोलारस क्षेत्र में कई रास्तों पर आवागमन ठप हो गया। हालांकि दोपहर 1 बजे के बाद से मौसम खुल गया तथा हल्की सी धूप भी निकल आई।
जब बच्चे चले गए, तब आया छुट्टी का आदेश
शिवपुरी जिले में भी मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की थी। इस चेतावनी के चलते कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने सोमवार की सुबह 8 बजे सभी शासकीय-अशासकीय स्कूलों की छुट्टी करने का आदेश जारी किया। चूंकि आदेश इतनी देर से आया कि तब तक सभी स्कूली बच्चे अपने घरों से भीगते हुए स्कूल रवाना हो चुके थे।
दोपहर 12 बजे जब केंद्रीय विद्यालय शिवपुरी के प्रिंसीपल संजय शर्मा से पूछा कि क्या छुट्टी का कोई आदेश आया तो वे बोले कि इस तरह का कोई आदेश हमारे पास नहीं आया, हम पता करवाते हैं।
बदरवास जनपद के अंतर्गत ग्राम पंचायत बड़ोखरा के ग्राम गीतखेड़ी में बन रहे जल संसाधन विभाग के 17.41 करोड़ रुपए का निर्माणाधीन तालाब की पार फूट जाने से पानी आसपास के खेतों से निकलने के कारण फसल तबाह हो गई। हालांकि निर्माणाधीन तालाब की कमजोर गुणवत्ता को भांपते हुए प्रशासन ने ग्राम गीतखेड़ी में रहने वाले ग्रामवासियों को दूसरे गांव के सरकारी स्कूल में शिफ्ट कर दिया था। सोमवार की अलसुबह तालाब की पार फूटने से चौतरफा पानी ही पानी नजर आया।
इस तालाब का भूमिपूजन 23 दिसंबर 2017 में तत्कालीन जल संसाधन मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने किया था, तथा तालाब बनाए जाने की घोषणा कोलारस उपचुनाव के दौरान में हुई थी। बदरवास में तालाब फूट जाने से बड़ोखरा, गीतखेड़ी सहित आसपास के तीन अन्य गांव वायंगा, अजलपुर व बेरखेड़ी के खेतों में लगी फसल पानी के बहाव से पूरी तरह तबाह हो गई।
यह भी पढ़ेंः Flood In Sehore: कुलांस और सीवन नदी में बाढ़, एक वाहन बहा, कॉलोनियों में घुसा पानी
यहां भी आफत की बारिशः राजगढ़, ब्यावरा और नरसिंहगढ़ में पानी ही पानी
बाढ़ से रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त, ट्रेनों के मार्ग बदले, 30 की स्पीड से चल रही हैं ट्रेनें
Flood in Mp: बाढ़ में घिरे कई जिले, सीएम ने किया हवाई दौरा, देखें Live Updates
70 साल की बूढ़ी मां को सड़क पर छोड़ गया बेटा, रुला देगी एक मां की कहानी
एक सिंगर को बना दिया 90 लाख की लूट का आरोपी, गलत फोटो लगाने से बढ़ गई मुसीबत
देंगे रिपोर्ट
बड़ोखरा का निर्माणाधीन तालाब सोमवार की अलसुबह फूट गया, लेकिन हमने रात में ही गीतखेड़ी गांव के ग्रामीणों को एक स्कूल में शिफ्ट कर दिया था, इसलिए कोई जनहानि नहीं हुई। तालाब फूटने की सूचना हमने जल संसाधन विभाग को दे दी तथा रिपोर्ट वरिष्ठ अधिकारियों को देंगे।
-अमित भार्गव, तहसीलदार बदरवास