शिवपुरी एसडीआरएफ के पास पहले दो स्पीड बोट थीं, जिसमें और वृद्धि हो गई। कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने एसडीआरएफ को न केवल एक बोट उपलब्ध कराई, बल्कि उनमें अलग से लगने वाले पांच इंजन भी उनके पास हैं। इसके अलावा एसडीआरएफ की टीम के सदस्यों को आपस में बात करने के लिए 10 वॉकी-टॉकी एवं एक ड्रोन कैमरा भी टीम को दिलवाया है। अब यदि किसी जगह कोई पानी के बीच में फंसा है, यह सब देखने के लिए ड्रोन कैमरा भी मिल गया है। जो बड़ा मददगार साबित होगा।
इन संसाधनों से लेस है शिवपुरी की SDRF
शिवपुरी एसडीआरएफ के पास वर्तमान में तीन बोट हैं, जो अलग से इंजन लगाने पर चलती हैं। तीन वोट के लिए पांच इंजन हैं, ताकि जरूरत पडऩे पर कोई भी बोट रुके नहीं। इसके अलावा लाइफ जैकेट 123, सर्चलाइट 2 व टॉर्च 14, एलईडी टॉर्च 10 के अलावा वाटर प्रूफ टेंट दो, नायलोन रस्सा 1200 फीट का, फोल्डिंग स्ट्रेचर 10 एवं 10 वॉकी-टॉकी भी टीम को उपलब्ध कराई गई हैं।बाढ़ से ओंकारेश्वर का रास्ता बंद, बांकुर में बहा टेंकर, दमोह में डूबा युवक, नर्मदा में भी उफान