scriptFlood: बाढ़ में फंसे लोगों को बचाएगा ड्रोन, SDRF में शामिल हुआ नया सिस्टम | Patrika News
शिवपुरी

Flood: बाढ़ में फंसे लोगों को बचाएगा ड्रोन, SDRF में शामिल हुआ नया सिस्टम

mp flood: बारिश के मौसम (heavy rain) में जब नदी-नाले उफनते हैं तथा पानी का बहाव तेज हो जाने से कई बार लोग फंस जाते हैं।

शिवपुरीJul 16, 2024 / 09:27 am

Manish Gite

mp flood
शिवपुरी जिले में भारी बारिश के बाद हर साल बाढ़ आ जाती है, जिसमें कई लोग फंस जाते हैं। ऐसे लोगों को बचाने के लिए एसडीआरएफ अब उन पर मोबाइल से भी नजर रख सकेगी। यानी उन पर ड्रोन से नजर रखी जाएगी। टीम के सदस्य हर गतिविधियों को मोबाइल पर भी देख सकते हैं।
बारिश के मौसम में जब नदी-नाले उफनते हैं तथा पानी का बहाव तेज हो जाने से कई बार लोग घरों में या घरों के बाहर पानी में फंस जाते हैं। पहले तो पानी में फंसे लोगों की स्थिति को समझना मुश्किल होता था, लेकिन अब वो किन हालातों में हैं, यह एसडीआरएफ की टीम (sdrf) अपने मोबाइल पर देख सकेगी, क्योंकि उनके पास अब ड्रोन आ गया है। इसके अलावा अन्य संसाधन भी उपलब्ध हो जाने से अब टीम को बचाव कार्य में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं आएगी।
MP Rain: इस राज्य में बन रहा है नया सिस्टम, 15 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

शिवपुरी एसडीआरएफ के पास पहले दो स्पीड बोट थीं, जिसमें और वृद्धि हो गई। कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने एसडीआरएफ को न केवल एक बोट उपलब्ध कराई, बल्कि उनमें अलग से लगने वाले पांच इंजन भी उनके पास हैं। इसके अलावा एसडीआरएफ की टीम के सदस्यों को आपस में बात करने के लिए 10 वॉकी-टॉकी एवं एक ड्रोन कैमरा भी टीम को दिलवाया है। अब यदि किसी जगह कोई पानी के बीच में फंसा है, यह सब देखने के लिए ड्रोन कैमरा भी मिल गया है। जो बड़ा मददगार साबित होगा।

इन संसाधनों से लेस है शिवपुरी की SDRF

शिवपुरी एसडीआरएफ के पास वर्तमान में तीन बोट हैं, जो अलग से इंजन लगाने पर चलती हैं। तीन वोट के लिए पांच इंजन हैं, ताकि जरूरत पडऩे पर कोई भी बोट रुके नहीं। इसके अलावा लाइफ जैकेट 123, सर्चलाइट 2 व टॉर्च 14, एलईडी टॉर्च 10 के अलावा वाटर प्रूफ टेंट दो, नायलोन रस्सा 1200 फीट का, फोल्डिंग स्ट्रेचर 10 एवं 10 वॉकी-टॉकी भी टीम को उपलब्ध कराई गई हैं।

Hindi News / Shivpuri / Flood: बाढ़ में फंसे लोगों को बचाएगा ड्रोन, SDRF में शामिल हुआ नया सिस्टम

ट्रेंडिंग वीडियो