रास्ते पर लेट जाते हैं लोग, ऊपर से दड़दड़ाते हुए गुजर जाती हैं गाय, बेहद अजीब है ये परम्परा, देखें Video
Unique Tradition : साल भर में मांगी गई कोई भी मन्नत पूरी होने पर यहां परम्परा के नाम पर खुद के ऊपर से गाय का झुंड दौड़ाते हैं ग्रामीण। बीते कई साल से भील समुदाय के लोग इस अनोखी पम्परा का पालन करते आ रहे हैं।
संजीव जाट की रिपोर्टUnique Tradition : भारत देश अपने त्योहारों के साथ साथ उनसे जुड़ी खास परंपराओं के लिए भी खास पहचान रखता है। बात करें हालिया देश के सबसे बड़े त्योहार दीपावली की तो इसे भी देशभर में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया है। दीपों के इस त्योहार से जुड़ी भी अलग-अलग इलाकों के हिसाब से अलग अलग परम्पराएं है। एक ऐसी ही अनोखी परम्परा मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के अंतर्गत आने वाली बदरवास तहसील के ग्राम खैराई में दीपावली के बाद मनाई जाती है। दरअसल, यहां ग्रामीणों की पूरे साल में कभी भी मन्नत पूरी होने पर दीपावली के अगले दिन यहां के लोग गाय की पूजा करते हैं। यही नहीं पूजा के बाद परम्परा के नाम पर वो उन पूजी जाने वाली गायों को अपने ऊपर से भी गुजारते हैं।
दरअसल, जिले के खैराई गांव में बीते कई सालों से मनाई जाती आ रही इस अनोखी और रोमांचित कर देने वाली परंपरा को स्थानीय ग्रामीणों ने इस बार भी मनाया। शुक्रवार को यहां ग्रामीणों ने गाय पूजा का पर्व मनाया। इसके बाद गांव के वो लोग एक मर्ग पर इकट्ठे हो गए, जिन्होंने सालभर में कोई न कोई मन्नत मांगी थी और उनकी वो मन्नत पूरी हो गई। ये लोग संबंधित सड़क में लेट जाते हैं, इसके बाद उस सड़क से दर्झनों की संख्या में गाय दौड़ते हुए गुजरती हैं। खास बात ये है कि मन्नत के लिए ऊपर से गुजारी जाने वाली गायों को पहले विशेष ढंग से सजाया जाता है। इस पर्व विशेष रूप से गांव में रहने वाले भील समुदाय के लोग मनाते हैं। इस दौरान स्थानीय लोगों में खासा उत्साह भी देखने को मिलता है।
मन्नत मांगने वाले करते हैं गाय गौरी पूजा
इस परंपरा के तहत मन्नत मांगने वाले युवक 5 दिन तक गांव के बाहर बने हनुमान मंदिर में रहकर पूजा-अर्चना कर उपवास करते हैं। दीपावली के दूसरे दिन पड़वा लगने पर ये मन्नतधारी अपनी मनोकामना पूरी होने पर गाय की पूजा करते हैं। इस दौरान ये लोग गाय को नारियल, फूल चढ़ाकर भवानी माता की चुनरी के साथ पूरे गांव में घूमाते हैं। इसके बाद गायों को लेकर एक सकरी गली में लाइन लगाकर लेट जाते हैं और ये गाय उनके ऊपर से दौड़ते हुए गुजर जाती हैं। हालांकि, स्थानीय लोगों का दावा है कि गायों के ऊपर से गुजरने के बावजूद मन्नत मांगने वाला कोई व्यक्त गायल नहीं होता। बावजूद इसके ये परम्परा लोगों की जान से खिलवाड़ प्रतीत होती है, इसलिए पत्रिका ऐसी किसी परम्परा का समर्थन नहीं करता।
Hindi News / Shivpuri / रास्ते पर लेट जाते हैं लोग, ऊपर से दड़दड़ाते हुए गुजर जाती हैं गाय, बेहद अजीब है ये परम्परा, देखें Video