mp rain alert: जिस क्षेत्र में कभी धुंआधार बारिश होती थी, वहां की स्थिति अब भी बदली हुई है। पिछले 10 सालों में बारिश का दौर कुछ कम हो गया है। इस बार मौसम विभाग ने 10 वर्षों के आंकड़े जारी कर बताया है कि ऐसा क्यों हो रहा है। जबकि मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर कहा है कि जल्द ही बारिश का दौर शुरू हो जाएगा।
बैतूल जिले (betul weather) के लिए मौसम विभाग (imd) ने जुलाई में होने वाली बारिश के पिछले दस सालों के आंकड़े जारी किए हैं। आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो वर्ष 2014 जुलाई माह में सर्वाधिक 748.0 मिमी बारिश दर्ज की गई थी। वहीं सबसे कम बारिश जुलाई माह में 2020 में महज 120 मिमी दर्ज की गई। इस साल जुलाई में 234 मिमी बारिश हुई है।
मौसम विभाग की माने तो बारिश के ट्रेंड में हो रहे इस बदलाव का कारण मानसून द्रोणिका (आसमान पर बादलों के बीच जब ठंडी और गर्म हवाए आपस में मिलती है तो एक कम दबाव का क्षेत्र बनता है, उस सिस्टम से निकलने वाली पट्टी को द्रोणिका कहते है।) है। द्रोणिका के दक्षिण की ओर प्रवास से मानसून जोरदार सक्रिय होता है। जबकि इसके विपरित उत्तर की ओर प्रवास से क्षेत्र में मानसून की स्थिति में व्यवधान आ जाता है, जिससे वर्षा के दौर में रुकावट आती है। मानसून में व्यवधान की वजह से तापमान बढ़ता है तथा वातावरण उमस भरा और असुविधानजक हो जाता है।
बैतूल में रविवार को लगभग 3 घंटे तक रिमझिम बारिश होते रही। बारिश से मौसम में ठंडक घुल गई और तापमान में गिरावट आई है। रविवार सुबह 10 बजे से बारिश होना शुरू हुई, दोपहर 1 बजे तक रिमझिम बारिश होते रही। ऐसा लग रहा था कि दिन भर बारिश की झड़ी लगी रहेगी, लेकिन 1 बजे के बाद बारिश थम गई और मौसम भी खुल गया।
अब तक कितनी बारिश
बैतूल में अभी तक 234.1 मिमी बारिश हो चुकी है। इनमें बैतूल में 243.1 मिमी, घोड़ाडोंगरी में 218.0 मिमी, चिचोली में 346.7 मिमी, शाहपुर 218.4 मिमी, मुलताई 220.6 मिमी, प्रभातपट्टन में 207.8 मिमी, आमला 280.0 मिमी, भैंसदेही में 219 मिमी, आठनेर में 238.9 मिमी, भीमपुर में 150 मिमी बारिश हो चुकी है।
बैतूल में बारिश से जुड़े तथ्य
0-सर्वाधिक कुल मासिक बारिश 804.5 मिमी सन 1973 में दर्ज की गई थी। 0-24 घंटे में सर्वाधिक वर्षा 375.4 मिमी 8 जुलाई 2007 को दर्ज की गई थी। 0-माह की औसत वर्षा 306.5 मिमी तथा दिनों की औसत संएया 15.4 दिन है। 0-उच्चतम अधिकतम तापमान 38.6 डिग्री सेल्सियस 10जुलाई 1966 को दर्ज किया गया था 0-न्यूनतम तापमान 14.5 डिग्री सेल्सियस 28 जुलाई 1986 को दर्ज किया गया था। 0-जिले में जुलाई का औसत अधिकतम तापमान 28.9 डिग्री रहता और औसत न्यूनतम तापमान 22.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है।
मौसम विभाग (imd) ने बैतूल क्षेत्र के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। मसम विभाग ने कहा है कि इस क्षेत्र में वज्रपात, झंझावात और भारी बारिश का दौर देखने को मिलेगा। बैतूल जिले में कहीं-कहीं 64.5 से 115.5 मीमी बारिश हो सकती है। यही स्थिति आसपास के जिलों में भी देखने को मिल सकती है।
Hindi News / Betul / mp rain: मौसम विभाग का अपडेट, इस क्षेत्र में अब होने वाली है भारी बारिश, देखें रिपोर्ट