रातभर घर में रखा डेढ़ करोड़ रुपए का सांप, सुबह होते ही हुआ ये..
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो एक वीडियो में कार का नंबर नजर आया। पुलिस ने कार को ट्रेस किया और इसके साथ ही व्यापारी के मोबाइल से फिरौती के लिए आए फोन की लोकेशन ट्रेस की तो वो महाराष्ट्र के नागपुर की निकली। बैतूल पुलिस ने बिना वक्त गंवाए नागपुर का रूख किया और नागपुर पुलिस की मदद से बदमाशों के ठिकाने पर दबिश देकर व्यापारी कृष्णा सोनी को उनके चंगुल से छुड़ा लिया। पुलिस ने अपहरण करने वाले चारों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है।
स्कूल से बच्चों को घर छोड़ने जा रही बस बनी आग का गोला, मची चीख पुकार, देखें वीडियो
पुलिस ने जिन आरोपियों को पकड़ा है उनके नाम मंजेद, जमीर बेग, वरुण बेट्टी और प्रतीक नलल्ला हैं ये सभी सिस्टर कॉलोनी, थाना रामनगर जिला चंद्रपुर महाराष्ट्र के रहने वाले हैं। तफ्तीश में पुलिस को पता चला है कि आरोपी मंजेद खान और पीड़ित कृष्णा सोनी पहले चंद्रपुर महाराष्ट्र में सोना-चांदी के जेवर बनाने का काम करते थे। इसलिए पूर्व से परिचित थे और मंजेद को इस बात का पता था कि कृष्णा बैतूल में सोना चांदी की दुकान चला रहा है इसलिए उसने अपने साथियों के साथ मिलकर उसे किडनैप करने की साजिश की। बताया जा रहा है कि आरोपी मंजेद और पीड़ित कृष्णा के बीच लाखों रुपए के लेनदेन का कोई विवाद भी है। हालांकि अभी पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है।