script10 लाख की फिरौती मांगी लेकिन 10 घंटे भी पुलिस से नहीं छिप सके किडनैपर्स | bullion trader kidnapping 10 lakh rupees ransom demand 4 accused arrested | Patrika News
बेतुल

10 लाख की फिरौती मांगी लेकिन 10 घंटे भी पुलिस से नहीं छिप सके किडनैपर्स

mp crime: सराफा व्यापारी को कार से किडनैप करने वाले चारों बदमाशों को पुलिस ने महाराष्ट्र के नागपुर से किया गिरफ्तार, 10 लाख रूपए की मांगी थी फिरौती..।

बेतुलOct 23, 2024 / 10:43 pm

Shailendra Sharma

betul kidnapping
mp crime: मध्यप्रदेश की बैतूल पुलिस ने महज कुछ घंटों के अंदर ही किडनैपिंग की एक सनसनीखेज वारदात का पर्दाफाश करते हुए बदमाशों को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। मामला शहर के रामनगर इलाके का है जहां मंगलवार दोपहर में एक सराफा व्यापारी का अपहरण होने से सनसनी फैल गई। व्यापारी की किडनैपिंग के बाद उसकी पत्नी के पास फोन आया और 10 लाख रूपए की फिरौती मांगी गई। व्यापारी की किडनैपिंग की वारदात एक सीसीटीवी में कैद हुई थी जो पुलिस के लिए अहम सुराग बना।
देखें वीडियो-

एसपी निश्चल झारिया ने पूरे मामले के का खुलासा करते हुए बताया कि बताया फरियादी रोशनी सोनी ने गंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके पति कृष्णा सोनी को किसी ने किडनैप कर लिया है। कृष्णा सोनी दुर्गा चौक रामनगर में सोना-चांदी की दुकान चलाते हैं। उसने बताया कि कार सवार कुछ लोग दुकान पर पहुंचे और सोना गिरवी रखने के बहाने उनके पति कृष्ण सोनी को जबरन कार में बैठाकर ले गए। इसके बाद 10 लाख रुपए फिरौती की डिमांड की गई। उसने पास के दुकानदार के फोन से 15 हजार रुपये और रिश्तेदार के मोबाइल से 50 हजार रुपये ऑनलाइन पेमेंट के माध्यम से अपहरणकर्ताओं के खाते में ट्रांसफर किए, लेकिन इसके बावजूद भी उसके पति को नहीं छोड़ा गया।

यह भी पढ़ें

रातभर घर में रखा डेढ़ करोड़ रुपए का सांप, सुबह होते ही हुआ ये..

betul kinapping case


पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो एक वीडियो में कार का नंबर नजर आया। पुलिस ने कार को ट्रेस किया और इसके साथ ही व्यापारी के मोबाइल से फिरौती के लिए आए फोन की लोकेशन ट्रेस की तो वो महाराष्ट्र के नागपुर की निकली। बैतूल पुलिस ने बिना वक्त गंवाए नागपुर का रूख किया और नागपुर पुलिस की मदद से बदमाशों के ठिकाने पर दबिश देकर व्यापारी कृष्णा सोनी को उनके चंगुल से छुड़ा लिया। पुलिस ने अपहरण करने वाले चारों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें

स्कूल से बच्चों को घर छोड़ने जा रही बस बनी आग का गोला, मची चीख पुकार, देखें वीडियो

betul crime

पुलिस ने जिन आरोपियों को पकड़ा है उनके नाम मंजेद, जमीर बेग, वरुण बेट्टी और प्रतीक नलल्ला हैं ये सभी सिस्टर कॉलोनी, थाना रामनगर जिला चंद्रपुर महाराष्ट्र के रहने वाले हैं। तफ्तीश में पुलिस को पता चला है कि आरोपी मंजेद खान और पीड़ित कृष्णा सोनी पहले चंद्रपुर महाराष्ट्र में सोना-चांदी के जेवर बनाने का काम करते थे। इसलिए पूर्व से परिचित थे और मंजेद को इस बात का पता था कि कृष्णा बैतूल में सोना चांदी की दुकान चला रहा है इसलिए उसने अपने साथियों के साथ मिलकर उसे किडनैप करने की साजिश की। बताया जा रहा है कि आरोपी मंजेद और पीड़ित कृष्णा के बीच लाखों रुपए के लेनदेन का कोई विवाद भी है। हालांकि अभी पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है।

Hindi News / Betul / 10 लाख की फिरौती मांगी लेकिन 10 घंटे भी पुलिस से नहीं छिप सके किडनैपर्स

ट्रेंडिंग वीडियो