‘बसंती’ बन गई ‘वीरू’ !
‘वीरू’ की तरह ‘बसंती’ के टॉवर पर चढ़ने की ये घटना शिवपुरी जिले के नरवर की है। यहां मंगलवार की सुबह जब एक महिला को पावर हाउस में टॉवर पर लोगों ने चढ़ा देखा तो हड़कंप मच गया। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई, कुछ ही देर में नायब तहसीलदार और पुलिस टीम मौके पर पहुंची और महिला से बातचीत करने की कोशिश की। लेकिन महिला के काफी ऊंचाई पर होने के कारण उसकी आवाज नीचे नहीं आ रही थी। बताया गया है कि महिला शादीशुदा है और उसके दो बच्चे हैं लेकिन इसके बावजूद वो अपने कथित प्रेमी से शादी करना चाहती है और प्रेमी से शादी कराने की डिमांड लेकर टॉवर पर चढ़ी थी।
देखें वीडियो-
प्रेमी को बुलाने पर अड़ी, काफी देर बाद उतरी
मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने महिला को नीचे उतरने के लिए काफी देर तक समझाइश दी लेकिन वो नहीं मानी। महिला अपने कथित प्रेमी जिसका की नाम जितेन्द्र बताया गया है को बुलाने पर अड़ी हुई थी। महिला की जिद को देखते हुए पुलिस ने एसडीआरएफ की टीम को भी बुला लिया और टॉवर के नीचे सुरक्षा के इंतजाम कराए। हालांकि करीब घंटेभर की समझाईश के बाद महिला टॉवर से उतर गई। महिला को सकुशल नीचे उतारे जाने के बाद पुलिस ने भी राहत की सांस ली।
देखें वीडियो-