script‘बसंती’ बन गई ‘वीरू’…टॉवर पर चढ़कर प्रेमी से शादी की डिमांड, देखें वीडियो | FILM SHOLAY REAL LIFE SCENE BASANTI BECAME VEERU WOMAN CLIMBED TOWER | Patrika News
शिवपुरी

‘बसंती’ बन गई ‘वीरू’…टॉवर पर चढ़कर प्रेमी से शादी की डिमांड, देखें वीडियो

शादीशुदा महिला बच्चों को छोड़ कथित प्रेमी से शादी करने के लिए टॉवर पर चढ़ी…

शिवपुरीJul 18, 2023 / 04:24 pm

Shailendra Sharma

shivpuri.jpg

शिवपुरी. हाथ में शराब की बोतल लिए फिल्म शोले में धर्मेन्द्र यानि वीरू का पानी की टंकी पर चढ़कर तमाशा करने वाला सीन तो आपको याद होगा। बसंती (हेमा मालिनी) से शादी करने की डिमांड करते हुए वीरू (धर्मेन्द्र) पानी की टंकी पर जमकर हंगामा करते हैं और अब रियल लाइफ में भी इसी तरह का एक और मामला सामने आया है। मामला शिवपुरी का है लेकिन यहां ‘वीरू’ नहीं बल्कि अपने प्यार को पाने के लिए ‘बसंती’ टॉवर पर चढ़ गई, जिससे हंगामा हो गया।

‘बसंती’ बन गई ‘वीरू’ !
‘वीरू’ की तरह ‘बसंती’ के टॉवर पर चढ़ने की ये घटना शिवपुरी जिले के नरवर की है। यहां मंगलवार की सुबह जब एक महिला को पावर हाउस में टॉवर पर लोगों ने चढ़ा देखा तो हड़कंप मच गया। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई, कुछ ही देर में नायब तहसीलदार और पुलिस टीम मौके पर पहुंची और महिला से बातचीत करने की कोशिश की। लेकिन महिला के काफी ऊंचाई पर होने के कारण उसकी आवाज नीचे नहीं आ रही थी। बताया गया है कि महिला शादीशुदा है और उसके दो बच्चे हैं लेकिन इसके बावजूद वो अपने कथित प्रेमी से शादी करना चाहती है और प्रेमी से शादी कराने की डिमांड लेकर टॉवर पर चढ़ी थी।

देखें वीडियो-

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8mlm5w

प्रेमी को बुलाने पर अड़ी, काफी देर बाद उतरी
मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने महिला को नीचे उतरने के लिए काफी देर तक समझाइश दी लेकिन वो नहीं मानी। महिला अपने कथित प्रेमी जिसका की नाम जितेन्द्र बताया गया है को बुलाने पर अड़ी हुई थी। महिला की जिद को देखते हुए पुलिस ने एसडीआरएफ की टीम को भी बुला लिया और टॉवर के नीचे सुरक्षा के इंतजाम कराए। हालांकि करीब घंटेभर की समझाईश के बाद महिला टॉवर से उतर गई। महिला को सकुशल नीचे उतारे जाने के बाद पुलिस ने भी राहत की सांस ली।

देखें वीडियो-

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8mlm5w

Hindi News / Shivpuri / ‘बसंती’ बन गई ‘वीरू’…टॉवर पर चढ़कर प्रेमी से शादी की डिमांड, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो