मामला शिवपुरी जिले के कोलारस कस्बे का है। बताया जा रहा है कि यहां पिता-पुत्र के बीच मकान को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है। इसके बाद पिता ने ही गुंडों को भेजकर बुधवार की शाम अपने बेटे अनिल कुशवाह की दुकान में घुसकर पिटाई करवा दी। अचानक हुए हमले के दौरान गुंडों से बचाने आई पत्नी और उसकी बेटी के साथ भी मारपीट की गई है।
यह भी पढ़ें- कांग्रेस विधायक की बहू ने फांसी लगाकर की सुसाइड, सनसनीखेज घटना से मचा हड़कंप
मामले की जांट में जुटी पुलिस
बताया जाता है कि गुंडों के साथ पहचान और स्थान बताने के लिए पिता ने अपने दो भतीजों को भी उनके साथ भेजा था। मारपीट के बाद सभी बदमाश मौके से फरार हो गए। हालांकि, मारपीट की ये पूरी घटना मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। इधर घटना के बाद कोलारस थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर दो लोगों के खिलाफ नामजद और कुछ के खिलाफ अज्ञात मामला दर्ज कर लिया है।