scriptपिता ने गुंडे भेजकर कराया बेटे पर हमला, CCTV ने खोला चौंकाने वाला राज | Father sent goons to attack his son CCTV father actions secret reveals | Patrika News
शिवपुरी

पिता ने गुंडे भेजकर कराया बेटे पर हमला, CCTV ने खोला चौंकाने वाला राज

– पिता ने गुंडे भेजकर कराया बेटे पर हमला- CCTV ने खोला पिता की करतूत का राज- पिता-पुत्र के बीच चल रहा है मकान को लेकर विवाद- बीच बचाव कराने में बेटे की पच्नी और बेटी भा घायल

शिवपुरीDec 14, 2023 / 05:48 pm

Faiz

news

पिता ने गुंडे भेजकर कराया बेटे पर हमला, CCTV ने खोला चौंकाने वाला राज

मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में एक पिता द्वारा अपने ही बेटे को गुंडो से पिटवाने का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। गुंडों के साथ पहचान और स्थान बताने के लिए पिता ने बकायदा दो भतीजे भी भेजे थे। मामले का खुलासा मारपीट के दौरान सीसीटीवी में कैद हुई घटना ने किया है।

 

मामला शिवपुरी जिले के कोलारस कस्बे का है। बताया जा रहा है कि यहां पिता-पुत्र के बीच मकान को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है। इसके बाद पिता ने ही गुंडों को भेजकर बुधवार की शाम अपने बेटे अनिल कुशवाह की दुकान में घुसकर पिटाई करवा दी। अचानक हुए हमले के दौरान गुंडों से बचाने आई पत्नी और उसकी बेटी के साथ भी मारपीट की गई है।

 

यह भी पढ़ें- कांग्रेस विधायक की बहू ने फांसी लगाकर की सुसाइड, सनसनीखेज घटना से मचा हड़कंप


मामले की जांट में जुटी पुलिस

https://youtu.be/yak4qhtbrEM

बताया जाता है कि गुंडों के साथ पहचान और स्थान बताने के लिए पिता ने अपने दो भतीजों को भी उनके साथ भेजा था। मारपीट के बाद सभी बदमाश मौके से फरार हो गए। हालांकि, मारपीट की ये पूरी घटना मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। इधर घटना के बाद कोलारस थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर दो लोगों के खिलाफ नामजद और कुछ के खिलाफ अज्ञात मामला दर्ज कर लिया है।

Hindi News / Shivpuri / पिता ने गुंडे भेजकर कराया बेटे पर हमला, CCTV ने खोला चौंकाने वाला राज

ट्रेंडिंग वीडियो