scriptदर्दनाक हादसा : मील की दीवार ढहने से 3 महिलाओं समेत 4 मजदूरों की मौत | 4 laborers including 3 women died due to wall collapse | Patrika News
शिवपुरी

दर्दनाक हादसा : मील की दीवार ढहने से 3 महिलाओं समेत 4 मजदूरों की मौत

करैरा थाना में स्थित एक मूंगफली की मील की दीवार के ढह गई। इस दर्दनाक हादसे में दीवार के मलबे के नीचे दबने से 4 मजदूरों की मौत हो गई है।

शिवपुरीJan 21, 2023 / 08:00 pm

Faiz

News

दर्दनाक हादसा : मील की दीवार ढहने से 3 महिलाओं समेत 4 मजदूरों की मौत

मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले से बड़े हादसे की खबर सामने आई है। बता दें कि, शनिवार को जिले के अंतर्गत आने वाले करैरा थाना में स्थित एक मूंगफली की मील की दीवार के ढह गई। इस दर्दनाक हादसे में दीवार के मलबे के नीचे दबने से 4 मजदूरों की मौत हो गई है।

बताया जा रहा है कि, हादसे का शिकार होकर जान गवाने वाले मजदूरों में तीन महिलाएं शामिल हैं, जबकि एक एक पुरुष मजदूर की भी मौत हुई है। घटना की जानकारी करैरा पुलिस को दी गई। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने दीवार का मलवा हटाकर नीचे दबे हुए सभी मजदूरों के शवों को बाहर निकाला और सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचा दिया गया है। साथ ही, मामले की पड़ताल शुरु कर दी गई है।

 

यह भी पढ़ें- स्व – सहायता समूह ने धान की बोरियों में भर दी रेत, लाखों के घोटाले की यहां खुली पोल


दूसरी मंजिल की दीवार ढही

News

जानकारी के अनुसार, जिले में स्थित करैरा – झांसी फोरलेन हाइवे पर ग्राम शिवपुरा के पास दशरथ साहू का मूंगफली की दो मंजिला मील है। मूंगफली के इस मील में मजदूरों से मूंगफली का दाना बीनने का कार्य कराया जाता है। इसी दौरान मील की दूसरी मंजिल की दीवाल मजदूरों के ऊपर गिर गई,जिसमें दबने से 4 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई है।

 

यह भी पढ़ें- होशंगाबाद स्टेशन का नाम अब नर्मदापुरम : विपक्ष बोला- धर्म और अपने अनुयायियों के नाम पर हो रहे नामकरण

 

13 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे लैब टेक्नीशियन, देखें वीडियो

https://youtu.be/3zGveWTReT4

Hindi News / Shivpuri / दर्दनाक हादसा : मील की दीवार ढहने से 3 महिलाओं समेत 4 मजदूरों की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो