पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
दिलशाद के पास से पुलिस ने 2 झाडू और 17 हजार रुपए बरामद किए हैं। पुलिस का कहना है मंगलवार की शाम चुनाव प्रचार बंद हो चुका है। ऐसे में प्रचार करना गैरकानूनी है। पुलिस ने संबंधित धाराओं में दिलशाद पर मुकदमा दर्ज किया है।
ऑपहले चरण में 37 जिलों में वोटिंग होगी। इस चरण में 10 मेयर, 103 नगर पालिका परिषद चेयरमैन और 275 अध्यक्ष नगर पंचायत चेयरमैन का फैसला होना है। राज्य निर्वाचन आयुक्त ने पहले चरण में होने वाले 9 मंडलों के 37 जिलों में 4 मई को होने वाली वोटिंग की जानकारी तैनात किए गए प्रेक्षकों को दिए जाने के लिए कहा है।