scriptघरों में जाकर झाडू और रुपए बांट रहा AAP कैंडिडेट गिरफ्तार, झाडू भी हो गईं जब्त | UP Nikay Chunav 2023 AAP Candidate Arrest In Kairana | Patrika News
शामली

घरों में जाकर झाडू और रुपए बांट रहा AAP कैंडिडेट गिरफ्तार, झाडू भी हो गईं जब्त

UP Nikay Chunav: कैराना में प्रचार के बंद होने के बाद झाडू बांटकर वोटर्स को लुभा रहा था कैंडिडेट।

शामलीMay 04, 2023 / 01:18 pm

Rizwan Pundeer

aap party

आम आदमी पार्टी ने UP निकाय चुनाव में अपने कैंडिडेट उतारे हैं।

शामली के कैराना में आम आदमी पार्टी के एक कैंडिडेट को गिरफ्तार किया गया है। वोटर्स को रुपए और झाडू बांटने के आरोप में गिरफ्तार किए गए दिलशाद वार्ड नंबर-2 से सभासद पद के कैंडिडेट हैं।
कैराना के मोहल्ला आलाकला के वार्ड 2 से दिलशाद आम आदमी पार्टी के निशान पर सभासद का चुनाव लड़ रहे हैं। बुधवार शाम को पुलिस को सूचना मिली कि दिलशाद घर-घर जाकर झाडू और रुपए बांट रहा है। पुलिस ने छापा मारकर दिलशाद को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
दिलशाद के पास से पुलिस ने 2 झाडू और 17 हजार रुपए बरामद किए हैं। पुलिस का कहना है मंगलवार की शाम चुनाव प्रचार बंद हो चुका है। ऐसे में प्रचार करना गैरकानूनी है। पुलिस ने संबंधित धाराओं में दिलशाद पर मुकदमा दर्ज किया है।

37 जिलों में पड़ रहे वोट
ऑपहले चरण में 37 जिलों में वोटिंग होगी। इस चरण में 10 मेयर, 103 नगर पालिका परिषद चेयरमैन और 275 अध्यक्ष नगर पंचायत चेयरमैन का फैसला होना है। राज्य निर्वाचन आयुक्त ने पहले चरण में होने वाले 9 मंडलों के 37 जिलों में 4 मई को होने वाली वोटिंग की जानकारी तैनात किए गए प्रेक्षकों को दिए जाने के लिए कहा है।

Hindi News / Shamli / घरों में जाकर झाडू और रुपए बांट रहा AAP कैंडिडेट गिरफ्तार, झाडू भी हो गईं जब्त

ट्रेंडिंग वीडियो