scriptसपने में आए भगवान श्रीराम तो लोगों ने युवक का कर दिया यह हाल- देखें वीडियो | Shamli Muslim Youth Attack Because Of Dharm Parivartan | Patrika News
शामली

सपने में आए भगवान श्रीराम तो लोगों ने युवक का कर दिया यह हाल- देखें वीडियो

शामली में धर्म परिवर्तन कर मुस्लिम से हिंदू बने युवक पर हुआ जानलेवा हमला

शामलीNov 23, 2018 / 12:33 pm

sharad asthana

Shamli Police

सपने में आए भगवान श्रीराम तो लोगों ने युवक का कर दिया यह हाल- देखें वीडियो

शामली। जिले में धर्म परिवर्तन कर मुस्लिम से हिंदू बने युवक पर जानलेवा हमला किया गया है। युवक का आरोप है कि उसके घर से सुरक्षा हटते ही उस पर जानलेवा हमला किया गया। पीड़ित का आरोप है कि आरोपी हमलावर उसके धर्म परिवर्तन करने से नाराज थे। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर मामले में न्याय की गुहार लगाई है।
यह भी पढ़ें

खुशखबरी: आपका मोबाइल चोरी होने या खोने पर घर पर दे जाएगी पुलिस, बस भरिए यह फॉर्म

बेटे के साथ बदल लिया था धर्म

आपको बता दें कि यह मामला शामली की सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला हरेंद्र नगर का है। यहां के रहने वाले शहजाद राणा 20 दिन पूर्व अपने बेटे के साथ धर्म परिवर्तन कर हिंदू बन गए थे। उनका कहना था कि उनके सपने भगवान श्रीराम आए थे, जिसके बाद उन्‍होंने धर्म परिवर्तन कर लिया था। उन्‍होंने अपना नाम संजू राणा व बेटे का नाम शेखर राणा रख लिया था।
यह भी पढ़ें

गुलेल से वार करने वाले इस गैंग का बदमाश पुलिस की गोली का शिकार, 12 घंटे में चार मुठभेड़ में 5 बदमाश घायल- देखें वीडियो

जान से मारने की मिलीं धमकियां

संजू राणा का आरोप है कि उसको धर्म परिवर्तन के बाद कई बार जान से मारने की धमकियां मिली थीं। इस कारण उसके घर पर पुलिस सुरक्षा मिली हुई थी। दो दिन पूर्व उसके घर से पूरी सुरक्षा हटा ली गई थी। गुरुवार को कुछ युवक संजू राणा के घर पहुंचे और उस पर जानलेवा हमला किया। संजू राणा का आरोप है कि हमलावर उसके धर्म परिवर्तन करने से नाराज थे। संजू राणा हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं के साथ सदर कोतवाली पहुंचा और आरोपियों के विरुद्ध कोतवाली में तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। शामली कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार एनसीआर दर्ज कर ली गई है। जांच शुरू कर दी गई है। इस मामले में एक युवक को भी हिरासत में लिया गया है।

Hindi News / Shamli / सपने में आए भगवान श्रीराम तो लोगों ने युवक का कर दिया यह हाल- देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो