बेटे के साथ बदल लिया था धर्म आपको बता दें कि यह मामला शामली की सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला हरेंद्र नगर का है। यहां के रहने वाले शहजाद राणा 20 दिन पूर्व अपने बेटे के साथ धर्म परिवर्तन कर हिंदू बन गए थे। उनका कहना था कि उनके सपने भगवान श्रीराम आए थे, जिसके बाद उन्होंने धर्म परिवर्तन कर लिया था। उन्होंने अपना नाम संजू राणा व बेटे का नाम शेखर राणा रख लिया था।
जान से मारने की मिलीं धमकियां संजू राणा का आरोप है कि उसको धर्म परिवर्तन के बाद कई बार जान से मारने की धमकियां मिली थीं। इस कारण उसके घर पर पुलिस सुरक्षा मिली हुई थी। दो दिन पूर्व उसके घर से पूरी सुरक्षा हटा ली गई थी। गुरुवार को कुछ युवक संजू राणा के घर पहुंचे और उस पर जानलेवा हमला किया। संजू राणा का आरोप है कि हमलावर उसके धर्म परिवर्तन करने से नाराज थे। संजू राणा हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं के साथ सदर कोतवाली पहुंचा और आरोपियों के विरुद्ध कोतवाली में तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। शामली कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार एनसीआर दर्ज कर ली गई है। जांच शुरू कर दी गई है। इस मामले में एक युवक को भी हिरासत में लिया गया है।