क्या बड़े आंदोलन का ऐलान करेगी BKU?
टिकैत ने शामली के गांव भाजू गांव में हुई पंचायत में ये बातें कहीं। टिकैत ने कहा, “ऐसी सरकार इस समय है, जो किसान की बात सुनने को तैयार नहीं है। किसानों के संगठनों को तोड़कर किसानों को कमजोर किया जा रहा है, जिससे कोई इनके खिलाफ बोल ना सके। हमें अगर सरकार से लड़ना है तो मजबूती के साथ आंदोलन करना होगा।”
‘फिर थाने में रिपोर्ट करा देना…’ राकेश टिकैत ने किसानों को बताया ट्यूबवेलों से मीटर हटाने का तरीका
राकेश टिकैत के इस बयान के बाद ये भी कहा जा रहा है कि आने वाले वक्त में भारतीय किसान यूनियन की ओर से कोई बड़ा ऐलान हो सकता है। यूनियन संयुक्त किसान मोर्चा का भी हिस्सा है, ऐसे में किसान मोर्चा के साथ मिलकर भी किसी आंदोलन का ऐलान हो सकता है।
इंटरचेंज के लिए हुई पंचायत
भाजू गांव के पास से दिल्ली-देहरादून इकोनॉमिक कॉरिडोर एक्सप्रेसवे गुजर रहा है। एक्सप्रेसवे से गांव के लिए इंटरचेंज बनाने, यानी एक्सप्रेसवे में कट की मांग गांव के लोग कर रहे हैं। अफसरों की ओर से ये बात ना माने जाने पर शुक्रवार को ये पंचायत की गई है।