दरअसल शामली के मोहल्ला रेलपार निवासी 21 वर्षीय सीआरपीएफ का जवान अमित कुमार व कस्बा बनत निवासी सीआरपीएफ का 38 वर्षीय जवान प्रदीप कुमार श्रीनगर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हो गए थे। आज दोनों शहीदों के घर पर देर रात उत्तर प्रदेश सरकार के गन्ना मंत्री सुरेश राणा पहुंचे और उन्होंने शहीद के परिजनों को सांत्वना दी। मंत्री के पहुंचने से पहले शहीद अमित कुमार के परिजन अमित कुमार का स्मारक बनाए जाने को लेकर जमीन की मांग को लेकर हंगामा कर रहे थे, जिलाधिकारी शामली अखिलेश कुमार सिंह के समझाए जाने के बाद भी शहीद के परिजन में अन्य नागरिक अपनी बात पर अड़े थे, शहीद के घर पहुंचे सुरेश राणा ने शहीद के परिजनों को समझाया और कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार आपके साथ हैं शहीद के मान सम्मान में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। सुरेश ने कहा कि शहीद जवानों के एक-एक खून के कतरे का जवाब दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी भी कह चुके हैं कि कायराना हरकत का मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा, और देश के सैनिकों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा।