scriptAccident News: रोड़ पार करते वक्त, बीजेपी विधायक के भाई की हुई दर्दनाक मौत, मची चीख-पुकार | While crossing road, BJP MLA brother died tragically, there was an outcry | Patrika News
शाजापुर

Accident News: रोड़ पार करते वक्त, बीजेपी विधायक के भाई की हुई दर्दनाक मौत, मची चीख-पुकार

MP Accident News: मध्यप्रदेश के शाजापुर जिले में एक भीषण हादसा हुआ है। जिसमें शाजापुर विधायक अरुण भीमावद के भाई की सड़क हादसे में मौत हो गई है।

शाजापुरJul 13, 2024 / 05:51 pm

Himanshu Singh

shajapur news
MP Accident News: मध्यप्रदेश के शाजापुर जिले में एक भीषण हादसा हुआ है। जिसमें शाजापुर विधायक अरुण भीमावद की सड़क हादसे में मौत हो गई है। सड़क हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हुए थे। जिसमें उनका इलाज इंदौर में चल रहा था। तभी इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी।

क्या था मामला


शाजापुर विधायक अरुण भीमावद के छोटे भाई दीपक भीमावद बुधवार की रात अपने रिश्तेदार के घर वापस नीमवाड़ी जा रहे थे। इसी दौरान उनके साथ उनकी बहन भी थी। जैसे ही वह पुराने एबी रोड पर अपनी बाइक से रोड क्रास करने लगे तभी दूसरी तरफ से आ रही तेज स्पीड बाइक ने स्कूटी को जबरदस्त टक्कर मार दी। जिसके बाद वह सड़क पर जा गिरे।

हादसे में आई गंभीर चोटें


हादस इतना जबरदस्त था कि दीपक उछलकर सीधे सड़क पर जा गिरे। उनके सिर पर गंभीर चोटें आई थी। गाड़ी में बैठी उनकी बहन घायल हुई थी। इसके अलावा दूसरा बाइक सवार भी घायल हो गया था। इसके बाद दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया था। उनकी गंभीर हालत के देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें इंदौर रेफर कर दिया था। जहां करीब दो दिनों तक इलाज के बाद उनकी मौत हो गई थी।

Hindi News / Shajapur / Accident News: रोड़ पार करते वक्त, बीजेपी विधायक के भाई की हुई दर्दनाक मौत, मची चीख-पुकार

ट्रेंडिंग वीडियो