क्या था मामला
शाजापुर विधायक अरुण भीमावद के छोटे भाई दीपक भीमावद बुधवार की रात अपने रिश्तेदार के घर वापस नीमवाड़ी जा रहे थे। इसी दौरान उनके साथ उनकी बहन भी थी। जैसे ही वह पुराने एबी रोड पर अपनी बाइक से रोड क्रास करने लगे तभी दूसरी तरफ से आ रही तेज स्पीड बाइक ने स्कूटी को जबरदस्त टक्कर मार दी। जिसके बाद वह सड़क पर जा गिरे।
हादसे में आई गंभीर चोटें
हादस इतना जबरदस्त था कि दीपक उछलकर सीधे सड़क पर जा गिरे। उनके सिर पर गंभीर चोटें आई थी। गाड़ी में बैठी उनकी बहन घायल हुई थी। इसके अलावा दूसरा बाइक सवार भी घायल हो गया था। इसके बाद दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया था। उनकी गंभीर हालत के देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें इंदौर रेफर कर दिया था। जहां करीब दो दिनों तक इलाज के बाद उनकी मौत हो गई थी।