scriptरात 2 बजे शक्ति पीठ में पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने की कौन सी पूजा, देखें वीडियो | Pandit Dhirendra Shastri prayers Nalkheda Sidhpeeth midnight 2 am | Patrika News
शाजापुर

रात 2 बजे शक्ति पीठ में पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने की कौन सी पूजा, देखें वीडियो

तंत्र क्रियाओं के लिए प्रसिद्ध हैं नलखेड़ा का मां बगलामुखी का पीतांबरा शक्ति पीठ…

शाजापुरJun 10, 2023 / 07:08 pm

Shailendra Sharma

pandit_dheerendra_shashtri.jpg

शाजापुर. बागेश्वरधाम महाराज पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री का रात के दो बजे मंदिर में पूजा अर्चना करते वीडियो सामने आया है। इस वीडियो के सामने आने के बाद कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। क्योंकि जिस मंदिर में पंडित धीरेन्द्र शास्त्री पूजा पाठ करते दिख रहे हैं वो नलखेड़ा का पीतांबरा सिद्धपीठ मां बगलामुखी मंदिर है जो कि पूरे विश्व में तंत्र साधना के लिए शक्ति पीठ के तौर पर जाना जाता है।

रात बजे शक्ति पीठ में धीरेन्द्र शास्त्री ने की कौन सी पूजा ?
शुक्रवार-शनिवार को रात करीब 2 बजे अचानक पंडित धीरेन्द्र शास्त्री नलखेड़ा के विश्व प्रसिद्ध पीतांबरा सिद्धपीठ मां बगलामुखी के दरबार में पहुंचे। यहां उन्होंने हवन पूजन करने के बाद आरती की और फिर मंदिर में ही भक्तों से मुलाकात की। पंडित धीरेन्द्र शास्त्री सुबह करीब 5 बजे तक पीतांबरा शक्तिपीठ में रहे और फिर वहां से रवाना हो गए। रात के दो बजे अचानक शक्ति पीठ में पहुंचकर पंडित धीरेन्द्र शास्त्री के पहुंचकर पूजा पाठ करने को लेकर लेकर सोशल मीडिया पर सवाल उठने लगे हैं। लोग जानना चाहते हैं कि आखिर रात को दो बजे कौन सी पूजा करने के लिए धीरेन्द्र शास्त्री पीतांबरा पीठ गए थे ? ये भी सवाल है कि क्या धीरेन्द्र शास्त्री ने मंदिर में जाकर कोई तंत्र क्रिया की है?

देखें वीडियो-

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8lnlqu

तंत्र क्रिया के लिए प्रसिद्ध हैं नलखेड़ा शक्ति पीठ
बता दें कि शाजापुर जिले के नलखेड़ा में स्थित मां पीतांबरा सिद्धपीठ मां बगलामुखी का मंदिर तंत्र क्रियाओं के अनुष्ठान के लिए जाना जाता है। दूर-दूर से लोग यहां पर तंत्र क्रिया के अनुष्ठान कराने के लिए आते हैं। विशेषकर सत्ता प्राप्ति, शत्रु पर विजय और किसी पद की लालसा में यहां लोग अनुष्ठान कराते हैं। बताया जा रहा पंडित धीरेंद्र शास्त्री के नलखेड़ा जाने की पुलिस और प्रशासन को पूर्व में ही सूचना दे दी गई थी। इस वजह से बगलामुखी मंदिर में उनकी सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मी तैनात कर गए थे। मंदिर में उनकी पूजा अर्चना के दौरान कड़ी सुरक्षा भी रही।

देखें वीडियो-

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8lnlqu

Hindi News / Shajapur / रात 2 बजे शक्ति पीठ में पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने की कौन सी पूजा, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो