युवकों द्वारा की गई बदसुलूकी का छात्रा ने विरोध किया। इस दौरान चात्रा का भाई भी उसके साथ मौजूद था। उसने भी बहन का स्कूल बैग छीनने का विरोध किया तो युवकों ने इन लोगों के साथ में गाली गलौज करते हुए मारपीट की।
यह भी पढ़ें- जिला अस्पताल की लापरवाही ले रही मासूमों की जान, 24 घंटे में दो शिशुओं की मां की कोख में मौत
युवकों ने छात्रा के घर वालों को भी पीटा
इसपर भी स्वर्ण समाज के युवकों का मन नहीं भरा तो बाद में उक्त युवक अपने परिजन के साथ एक बार फिर छात्रा के घर पहुंच गए। यहां उन्होंने न सिर्फ छात्रा के परिजन को डराने धमकाने की कोशिश की, बल्कि चात्रा के परिजन ने उनकी बात मानने से इंकार किया तो युवकों ने लाठी-डंडों से छात्रा और उसके परिजन पर हमला कर दिया। यहां परिवार के पुरुष ही नहीं, बल्कि महिलाओं पर भी जमकर लाठी डंडे बरसाए गए। इस दौरान छात्रा के परिजन ने भी अपने बचाव में लाठियां चलानी सुरु कर दीं। ऐसे में दोनों पक्षों की ओर से जमकर लाठी-डंडे चले।
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
इस मामले में छात्रा ने अपने परिजन के साथ में देर शाम को कोतवाली थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। कोतवाली पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर मारपीट करने वाले 7 नामजद आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। फिलहाल, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।