scriptबड़ी कार्रवाई : 30 लाख रुपए की अवैध अफीम पड़ाई, तस्कर भी गिरफ्तार | Illegal opium worth Rs 30 lakh seized smuggler also arrest | Patrika News
शाजापुर

बड़ी कार्रवाई : 30 लाख रुपए की अवैध अफीम पड़ाई, तस्कर भी गिरफ्तार

– अवैध अफीम की खेती का पर्दाफाश- पुलिस ने किया आरोपियों को गिरफ्तार- 225 किलो के 3564 अफीम के पौधे जब्त- 30 लाख रुपए मूल्य का माल किया जब्त

शाजापुरFeb 12, 2023 / 05:43 pm

Faiz

News

बड़ी कार्रवाई : 30 लाख रुपए की अवैध अफीम पड़ाई, तस्कर भी गिरफ्तार

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा नशे के विरुद्ध युद्ध अभियान चलाने के आदेश के तहत प्रदेसभर में पुलिस मुहिम चला रही है। इसी कड़ी में सूबे की शाजापुर पुलिस ने बड़ी कार्रवई करते हुए अफीम तस्करी करने वाले आरोपी के खेत से 3564 अफीम के पौधे, जिनका मूल वजन 225 किलोग्राम है, पकड़ा है। पुलिस के अनुमान के अनुसार उत्पादित अफीम की कीमत करीब 30 लाख रुपए का माल पकड़ा है।

मुक्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आदेश के बाद शाजापुर पुलिस अधीक्षक जगदीश डावर द्वारा जिले में लगातार अवैध मादक पदार्थों के धंधों के विरुद्ध कार्रवाई करवा रहे हैं। इसी तारतम्य मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीएस बघेल, एसडीओपी शुजालपुर दयाराम माले के मार्गनिर्देशन में थाना क्षेत्र में बढ़ते हुए अवैध मादक पदार्थ के धंधे करने वाले अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए कालापीपल थाना प्रभारी रवि भंडारी के नेतृत्व में टीम का गठित की थी। थाना कालापीपल पुलिस को शनिवार को मुखबिर से सूचना मिली थी कि, रियासत पिता वहीद खां निवासी गालवी ने अपने काकड़ वाले खेत पर अवैध रूप से मादक पदार्थ अफीम के पौधे लगा रखे हैं।

 

यह भी पढ़ें- 25 सूत्रीय मांगों को लेकर भीम आर्मी का शक्ति प्रदर्शन, बंद किये गए कई रास्ते, कई रूट डायवर्ट


आरोपी के साथ पकड़ाया माल

https://youtu.be/Gh3-Euafdy4

सूचना पर तुरंत ही एक्शन लेते हुए कालापीपल पुलिस ने रियासत खां के काकड़ वाले खेत का निरीक्षण किया। यहां से पुलिस ने माल की निगरानी में लगे एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा। पकड़े गए आरोपी का नाम रियासत खां पिता वहीद खां, गालवी का रहने वाला बताया। इसके बाद पुलिस द्वारा खेत की तलाशी ली गई तो पता चला कि, आरोपियों ने लहसून के पौधों के बीच में अवैध रूप से मादक पदार्थ अफीम के पौधे लगा रखे थे। इसके बाद पुलिस ने उक्त पौधों को उखड़वाकर गिनती कराई तो उनकी संख्या 3564 निकली और उनका वजन 225 किलोग्राम निकला। बताया जा रहा है कि, पकड़े गए माल की कीमत करीब 30 लाख बताई जा रही है।

Hindi News / Shajapur / बड़ी कार्रवाई : 30 लाख रुपए की अवैध अफीम पड़ाई, तस्कर भी गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो