scriptट्राला में जा घुसी बस, फंस गए सवार, बच्ची सहित 4 की मौत, परिवार हो गया बर्बाद | 4 people died in a bus accident in Shajapur | Patrika News
शाजापुर

ट्राला में जा घुसी बस, फंस गए सवार, बच्ची सहित 4 की मौत, परिवार हो गया बर्बाद

एक ही परिवार में 3 की मौत, अहमदाबाद जा रहे थे लोग

शाजापुरMay 18, 2023 / 08:54 am

deepak deewan

shajapur_bus.png

अहमदाबाद जा रहे थे लोग

शाजापुर. एमपी में एक और बस एक्सीडेंट हुआ। इस हादसे में एक परिवार मानो बर्बाद हो गया। परिवार के 3 सदस्यों की मौत हो गई। हादसे में एक बच्ची सहित 4 लोगों की मौत हुई जबकि डेढ दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। घायलों को उज्जैन के अस्पताल में भेजा गया है। हादसा सुबह करीब 5 बजे हुआ जब एक बस और ट्राला की टक्कर हो गई।
भीषण हादसे में एक बच्ची और दो महिलाओं सहित 4 सवारों की दर्दनाक मौत – मक्सी उज्जैन मार्ग पर यह हादसा हुआ। बस और ट्राला की आमने—सामने की टक्कर में बस अंदर घुस गई जिससे सवार उसमें फंस गए। भीषण हादसे में एक बच्ची और दो महिलाओं सहित 4 सवारों की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ये सभी लोग बस में सबसे आगे बैठे थे।
यूपी के जालौन से ये बस अहमदाबाद जा रही थी- पुलिस ने बताया कि यूपी के जालौन से ये बस अहमदाबाद जा रही थी। जालौन के गणेश प्रजापति का परिवार अहमदाबाद शादी में जा रहा था। उनकी पत्नी और भाई की पत्नी एक सीट में बैठीं थीं जोकि हादसे का शिकार हो गईं। उनके भाई की भी मौत हो गई।
मृतकों के नाम
राम, जानकी, मीरा, और 14 साल की एक बच्ची

क्यों हुआ हादसा
पुलिस के प्रारंभिक जांच के अनुसार चालक को झपकी आ गई थी। इससे बस बेकाबू हो गई और सामने के वाहन से टकरा गई।
परिजनों का आरोप— ओवर स्पीड थी बस
यूपी के माधौगढ के हिमांशु की 14 साल की बहन की हादसे में मौत हुई। उन्होंने बताया कि बस ओवरस्पीड थी। हादसे के लिए पूरी तरह चालक जिम्मेदार है।
हादसा एक नजर में
यूपी के जालौन से अहमदाबाद जा रही थी बस
बस क्रमांक यूपी 75 एटी 4799
हादसा हुआ शाजापुर के पास मक्सी उज्जैन रोड पर
बस में सवार थे करीब 70 यात्री
4 यात्रियों की मौत
एक ही परिवार की 2 महिलाओं और 1 पुरुष की मौत
शादी में जा रहे थे तीनों मृतक
हादसे में 16 यात्री घायल
https://youtu.be/HIOYsqll4zQ

Hindi News / Shajapur / ट्राला में जा घुसी बस, फंस गए सवार, बच्ची सहित 4 की मौत, परिवार हो गया बर्बाद

ट्रेंडिंग वीडियो