राज्यपाल व मुख्यमंत्री के संभावित दौरे को लेकर तैयारियों में जुटा प्रशासन
1200 बसों से 50 हजार लोगों के पहुंचने की उम्मीद, 1 हजार पुलिस बल संभालेंगे सुरक्षा व्यवस्था
शहडोल. राज्यपाल मंगु भाई पटेल व मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के संभावित दौरे को लेकर तैयारियां तेज हो गई है। बाणगंगा मेला मैदान में 15 नंवम्बर को कार्यक्रम प्रस्तावित किया गया है, जहां करीब 50 हजार लोगों के पहुंचने की उम्मीद है। इसके लिए शहडोल, उमरिया व अनूपपुर से करीब 1200 बसों को अधिग्रहीत किया जाएगा। कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था के लिए तीनो जिले से करीब 1000 पुलिस बल तैनात किया जाएगा। मंगलावर को कार्यक्रम स्थल का कलेक्टर, एसपी व एसडीएम सहित अन्य अधिकारियों ने निरीक्षण किया। कलेक्टर ने कार्यक्रम स्थल में बैठक व्यवस्था से लेकर मंच, प्रदर्शनी सहित सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग स्थल की जानकारी ली। साथ ही संबंधित अधिकारियों को कार्यक्रम से संबंधित उचित प्रबंध किए जाने दिशा निर्देश दिए। पंडाल में बैठक व्यवस्था के साथ ही शासकीय विभागों की प्रदर्शनी, सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ ही आदिवासी कलाकृतियों की प्रदशर्नी लगाए जाने की व्यवस्था बनाई जा रही है।
अलग-अलग स्थानों में होगी पार्किंग व्यवस्था
कार्यक्रम आने वाली भीड़ व वीवीआईपी के वाहनों के लिए शहर के अलग-अलग स्थानों में पर्किंग व्यवस्था बनाए जाने स्थल का चयन किया जा रहा है। यातायात डीएसपी मुकेश दीक्षित ने बताया कि अनूपपुर की ओर से आने वाली बसों व अन्य वाहनों को होमगार्ड मैदान, उमरिया, पाली से आने वाली बसों को पांडवनगर पॉलीटेक्निक हॉस्टल मैदान एवं टेक्निकल ग्राउंड, कोटमा तिराहा के पास दो पहिया व चार पहिया वाहन खड़ी करने की व्यवस्था बना जा रही है। वहीं बाणगंगा गिन्नी सरदार बाड़ा में कार व मोटर साइक, सदगुरु स्कूल, बाणगंगा पेट्रल पंप के आसपास पार्किंग स्थल चयनित किया गया है। कार्यक्रम स्थल मंच के पीछे कारकेड पार्किंग बनाई गई है, जहां करीब 25-30 कारें खड़ी हो सकेंगी।
जमुई में बनाया गया हैलीपेड
राज्यपाल व मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जमुई में हैलीपेड बनाया गया है। 15 नवम्बर की सुबह करीब 10.30 बजे मंत्रियों का आगमन होगा, यहां नेताओं व अधिकारियों सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के लिए लगभग 50 कारों की पार्किंग के लिए व्यवस्था बनाई गई है। हैलीपेड से मंत्री करीब 11 किलोमीटर सडक़ मार्ग का सफर तय कर कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे। यहां करीब दो घंटे के कार्यक्रम के बाद दोपहर 1 बजे रवाना हो जाएंगे। इस दौरान कुछ समय के लिए रूट भी डायवर्ट किया जाएगा।
वर्जन
राज्यपाल व मुख्यमंत्री के संभावित दौरे के लेकर आवश्यक तैयारियां की जा रही है। कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था के लिए करीब 1000 पुलिस बल को तैनात किया जाएगा। शहर के अलग-अलग स्थानों में पार्किंग व्यवस्था बनाई जाएगी।
कुमार प्रतीक, पुलिस अधीक्षक शहडोल
Hindi News / Shahdol / राज्यपाल व मुख्यमंत्री के संभावित दौरे को लेकर तैयारियों में जुटा प्रशासन