scriptMP के CRPF जवान की हरियाणा में मौत, विधानसभा चुनाव की ड्यूटी पर गया था, तिरंगे में लिपटकर लौटा पार्थिव शरीर | CRPF jawan govind prasad mishra from MP news shahdol dies in Haryana assembly elections duty | Patrika News
शाहडोल

MP के CRPF जवान की हरियाणा में मौत, विधानसभा चुनाव की ड्यूटी पर गया था, तिरंगे में लिपटकर लौटा पार्थिव शरीर

MP News : देवलौंद क्षेत्र के नादो अनहरा तहसील ब्यौहारी के रहने वाले 38 वर्षीय गोविंद प्रसाद मिश्रा सीआरपीएफ भोपाल बटालियन में पदस्थ थे। हरियाणा विधानसभा चुनाव में उनकी ड्यूटी कैथल जिला में पुंडरी विधानसभा क्षेत्र में लगाई गई थी।

शाहडोलOct 09, 2024 / 05:11 pm

Faiz

MP News
MP News : मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में रहने वाले सीआरपीएफ के गोविंद प्रसाद मिश्रा की हरियाणा में अचानक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि जवान हरियाणा विधानसभा चुनाव की ड्यूटी करने गया था, जहां अचानक उसकी मौत हो गई। इसके बाद मंगलवार देर शाम उनका पार्थिव शरीर जिले के अंतर्गत स्थित उसके पैतृक गांव लाया गया। बेटे का शव देखकर परिजन बेसुध हो गए। वहीं, ग्रामीणों के भी आंसू फूट पड़े। यहां उन्हें ससम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई।
देवलौंद क्षेत्र के नादो अनहरा तहसील ब्यौहारी के रहने वाले 38 वर्षीय गोविंद प्रसाद मिश्रा सीआरपीएफ भोपाल बटालियन में पदस्थ थे। हरियाणा विधानसभा चुनाव में उनकी ड्यूटी कैथल जिला में पुंडरी विधानसभा क्षेत्र में लगाई गई थी। बताया जा रहा है कि यहां ड्यूटी करते हुए उन्हें अचानक हार्ट अटैक आ गया और वो गश खाकर जमीन पर गिर पड़े।
यह भी पढ़ें- ये है डकैतों की आराध्य देवी लखेश्वरी माता का चमत्कारी मंदिर

अंतिम संस्कार में उमड़ पड़ा गांव

आनन फानन में जवान को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन, अस्पताल में डॉक्टरों ने परीक्षण कर उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनका पार्थिव शरीर जैसे ही पैतृक गांव पहुंचा, अंतिम दर्शन करने पूरा गांव उमड़ पड़ा।

Hindi News / Shahdol / MP के CRPF जवान की हरियाणा में मौत, विधानसभा चुनाव की ड्यूटी पर गया था, तिरंगे में लिपटकर लौटा पार्थिव शरीर

ट्रेंडिंग वीडियो