बताया जा रहा है कि, जिस समय ग्रामीणों ने बस्ती में भालू को घूमते देखा तो वहां डर के मारे लोग इधर-उधर भागने लगे। भालू के हमले से बचने के लिए कई लोग घरों की छत और निर्माणाधीन मकानों की ऊंची दीवारों पर चढ़कर बैठ गए। जानकारी के अनुसार, भालू करीब आधा घंटा गांव के अलग-अलग मार्गों पर घूमता रहा। लोगों की देहशत हास्यास्पद स्थिति में उस समय बदल गई, जब गांव के ही एक शेरू नामक डॉगी की नजर भालू पर पड़ी। डॉगी ने अपनी जान की परवाह किये बिना विशाल भालू पर हमला कर दिया। अचानक हुए इस हमले से भालू भी सकपका गया और उलटे पैर भागने लगा। शेरू भी उसे खदेड़ते हुए गांव के बाहर तक ले गया और आखिरकार भालू गांव से भाग गया।
यह भी पढ़ें- मन्नत मांगकर ट्रैक्टर-ट्रॉली से लौट रहा था 35 लोगों का कुनबा, ट्रॉली पलटने से 5 की मौत, 6 गंभीर
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा शेरू की जांबाजी का वीडियो, आप भी देखें…
घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो गया है। डॉगी द्वारा भालू को खदड़ते हुए देख ग्रामीणों ने भी उसका उत्साह बढ़ाने के लिए आवाजें लगानी शुरु कर दीं। वहीं, दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर यूजर्स डॉगी की हिम्मत की तारीफ करते नहीं थक रहे। एक यूजर ने तो हालही में आए एक बाहुचर्चित मूवी ‘पुष्पा’ के फेमस डायलॉग को अपने शब्दों में बनाते हुए लिखा- ‘शेरू बोला तो डॉगी समझे क्या? शेर हैं मैं… झुकेगा नाई…।’ माना जा रहा है कि, ये भालू पानी या भोजन की तलाश में गांव में घुस आया होगा। लेकिन, शेरू की हिम्मत के सामने पस्त पड़कर उसे गांव से उल्टे पैर दौड़ लगानी पड़ी।