देवउठनी एकादशी के बाद चारो तरफ सुनाई देगी बैंडबाजा की धुन
दो महीने में 100 से अधिक शादियां होने की उम्मीद,बाजार में फिर लौटेगी रौनक
शहडोल. त्योहारों का सीजन समाप्त होने के बाद अब जल्द ही चारो तरफ बैंड-बाजा और शादी बारात की धूमधाम देखने को मिलेगी। 12 नवंबर को देवउठनी एकादशी मनाई जाएगी। इसके साथ ही चार माह से बंद मांगलिक कार्य फिर शुरू हो जाएंगे। इस दौरान 16 नवंबर से दिसंबर अंतिम माह तक शादियों के लगातार मुहूर्त रहेंगे। मांगलिक कार्य को लेकर पंडित सुशील शास्त्री ने बताया कि सनातन मान्यता है देवउठनी ग्यारस एकादशी के दिन भगवान विष्णु चार मास शयन के बाद योग निद्रा से जगाते हैं और मांगलिक कार्यों की शुरुआत हो जाती है। इस बार 12 नवंबर को देवउठनी एकादशी मनाई जाएगी। एकदशी इस बार सर्वार्थ सिद्धि और हर्षण योग में मनाई जाएगी। कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी को जगत के पालनहार भगवान श्री विष्णु के योग निंद्रा से जागने के साथ ही मांगलिक कार्य शुरु हो जाएंगे और विवाह की शहनाई बजने लगेगी। शहर व आसपास के क्षेत्रों में करीब 100 से अधिक शादियां होने की उम्मीद जताई जा रही है, जिसको लेकर तैयारियां भी शुरू हो गई है
बाजार में भी बढऩे लगी रौनक
शादियों को लेकर बाजार मेंं भी रौनक बढऩे लगी है। धनतेरस दीपवाली के बाद एक बार बाजार फिर गुलजार होगा। कपड़ा, सराफा, इलेक्ट्रानिक, वाहन शोरुम पर लोगों ने सामानों की एडवांश बुकिंग करानी शुरू कर दी है। इसके साथ ही टेंट, कैटरीन बाजा, वाहन आदि की बुकिंग भी शुरू हो गई है।
नवम्बर व दिसम्बर में यह शुभ मुहूर्त
पंडित सुशील शास्त्री के अनुसार नवंम्बर व दिसम्बर में मांगलिक कार्य के कई शुभ मुहूर्त हैं। नवम्बर में 16,17,22,23,24,25,26,28 एवं 29 तक। इस प्रकार दिस्म्बर में 2,3,4,5,9,10,11,14,15 तक शुभ मुहूर्त में लोग मांगलिक कार्य संपन्न कर सकते हैं। एक महीने फिर शादी के मुहूर्त होंगे जो 16 से लगातार 27 जनवरी तक रहेगा। शास्त्री ने बताया कि नवम्बर व दिसम्बर महीने के लए 100 से अधिक लोगों ने शादी के मुहूर्त निकलवाए हैं।
फिर बनेगी जाम की स्थिति
शहर में एक दर्जन से अधिक बारात घर व मैरिज गार्डन संचालित हैं। लेकिन एकाद को छोडकऱ किसी के पास पार्किंग की व्यवस्था नहीं है। पार्किंग नहीं होने के कारण सडक़ की दोनो ओर वाहनों का जमावड़ा लग जाता है। इसके साथ ही बारत भी सडक़ पर होने के कारण जाम की स्थिति निर्मित होती है। नगरपालिका की तरफ से मैरीज गार्डन संचालकों पर पार्किंग व्यवस्था बनाए जाने किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जा रही है। यातायात डीएसपी मुकेश दीक्षित ने बताया कि यातायात में किसी प्रकार की समस्या न हो इसके लिए मैरिज गार्डन संचालकों को पार्किंग व्यवस्था बनाए जाने निर्देशित किया जाएगा।Hindi News / Shahdol / देवउठनी एकादशी के बाद चारो तरफ सुनाई देगी बैंडबाजा की धुन