भोपाल के समीप रातापानी अभ्यारण्य है जहां कई बाघ हैं। राजधानी में केरवा इलाके में तो जब तब बाघ आ रहे हैं। यहां के आवासीय इलाकों में भी बाघ चहलकदमी करते हुए सीसीटीवी कैमरोें में कैद हो चुके हैं। वन अधिकारी बताते हैं कि राजधानी के आसपास करीब 22 बाघ हैं। केरवा डेम और उसके आसपास के इलाकों में बाघ बाघिन अक्सर घूमते दिखाई देते हैं।
कुछ ऐसा ही नजारा सतपुडा टाइगर रिजर्व, कान्हा किसली पार्क आदि में भी दिखाई दे रहा है। इसी तरह सिवनी के पेंच टाइगर रिजर्व में भी बाघ खूब चहलकदमी करते नजर आ रहे हैं। यहां के बफर जोन में पहुंचने वाले पर्यटकों का रोमांच तो इन दिनों में काफी बढ़ गया है।
जंगल सफारी के दौरान टूरिस्टों को बाघ सहित दूसरे वन्यप्राणी भी आसानी से नजर आ रहे हैं। पर्यटक इन्हें देखकर कई बार दहशत में भी आ जाते हैं।
खतरनाक बाघों को अचानक सामने पाकर खासकर बच्चे और महिलाएं डर जाती हैं।
पेंच के रूखड़ बफर जोन में इन दिनों कुछ ऐसा ही नजारा नजर आ रहा है।यहां दो शावकों के साथ एक बाघिन को देखकर टूरिस्ट उत्साहित हो गए। बाघिन एवं शावकों की अठखेलियां देख पर्यटक रोमांचित हो गए।
बफर जोन में दो शावकों संग बाघिन घूम रही है जिसकी पुष्टि पेंच टाइगर रिजर्व के अधिकारियों ने भी की है। उप संचालक रजनीश कुमार सिंह ने बताया कि बफर जोन में दो शावकों संग दिखी बाघिन पर हमारी पूरी नजर है।