कार्यक्रम की शुरुआत कन्या उमावि सिवनी की छात्राओं ने सरस्वती वंदना से की। तत्पश्चात उत्कृष्ट विद्यालय की छात्राओं ने गीत की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर ‘जादू नही विज्ञान’ पर आधारित कार्यक्रम भी आयोजित कर जागरूक किया गया। आयोजन में अतिथियों का स्वागत जिला शिक्षा अधिकारी एसएस कुमरे ने किया। इस दौरान स्टेट बैंक लीड मैनेजर प्रवीण एवं हॉकी के विशेषझ शान मियां आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के प्रारंभ में सभी खिलाडिय़ों की मार्चपास्ट एवं खिलाडिय़ों का परिचय कलेक्टर ने लिया। सभी टीमों को मोमेंटो और प्रमाण पत्र देकर पुरुस्कृत किया गया।
प्रतियोगिता को सफल बनाने में सहायक संचालक आरआर मेहता, आरपी पाटिल, एमएस सिंह, जस्सी थॉमस देवेन्द्र सिंह ठाकुर, अनिल सिंह राजपूत, मनीष मिश्रा, प्रदीप वर्मा, अश्विनी तिवारी, कैलाश चकोले, आशीष दीक्षित, प्रेम श्रीवास्तव, सुनील मर्सकोले, आरजी नामदेव, योगेश पाठक, कोमलनाश कश्यप सहित अन्य का रहा।