scriptCrime: आग से झूलसकर बेटे की मौत, इंसाफ की गुहार लगा रही मां | Crime: Son dies after being burnt in fire, mother is pleading for justice | Patrika News
सिवनी

Crime: आग से झूलसकर बेटे की मौत, इंसाफ की गुहार लगा रही मां

बालक ने भी अपने बयान में दोस्त का नाम लिया है।

सिवनीDec 23, 2024 / 12:34 pm

ashish mishra

crime
सिवनी. कोतवाली थाना क्षेत्र में बीते दिनों आग की वजह से झूलसे बालक की मौत हो गई। हालांकि बालक ने कई दिनों तक जिंदगी और मौत से संघर्ष किया। अब बच्चे के इंसाफ के लिए मां दर-दर भटक रही है। मां का कहना है कि बेटे के दोस्तों ने ही पेट्रोल छिडकऱ आग लगा दी। जिससे बेटे की मौत हो गई। बताया जाता है कि बालक ने भी अपने बयान में दोस्त का नाम लिया है। हालांकि पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। निवासी दरअसल बीते 9 दिसंबर को राज बरमैया पिता पप्पी बरमैया(13) निवासी छपारा हाल पता पृथ्वीराज चौहान वार्ड भैरोगंज सिवनी अपने दोस्तों के साथ गया था। बताया जाता है कि इसी दौरान पेट्रोल की आग से राज झूलस गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। बीते 16 दिसंबर को राज की मौत हो गई। इस मामले में परिजनों का आरोप है कि राज के एक दोस्त ने ही उस पर पेट्रोल छिडकऱ आग लगाई है। घटना के दिन दोस्त ने कई बार राज को बुलाने के लिए घर आया था। परिजनों ने इस मामले में पुलिस से भी शिकायत की है। हालांकि अब तक पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया है।
इनका कहना है…
शिकायत मिली है। मामले की जांच की जा रही है। इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
सतीश तिवारी, कोतवाली प्रभारी, सिवनी

Hindi News / Seoni / Crime: आग से झूलसकर बेटे की मौत, इंसाफ की गुहार लगा रही मां

ट्रेंडिंग वीडियो