scriptGood news: 27980 आवेदन में से 21117 आवेदनों का हुआ निराकरण | Out of 27980 applications, 21117 applications were resolved | Patrika News
सिवनी

Good news: 27980 आवेदन में से 21117 आवेदनों का हुआ निराकरण

ग्राम एवं वार्डों में आयोजित हो रहा शिविर

सिवनीDec 23, 2024 / 12:28 pm

ashish mishra

Only 33 complaints were received in the public grievance redressal camp, because people were not aware

शिविर में समस्या बताते हुए लोग


सिवनी. जिले में सुशासन सप्ताह एवं मुख्यमंत्री जन-कल्याण अभियान अंतर्गत ग्रामवार एवं वार्डवार शिविर का आयोजन किया जा रहा है। अभियान में विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के पात्र हितग्राहियों को लाभांवित करने की कार्रवाई की जा रही हैं। अभियान अंतर्गत आयोजित शिविरों में जनपद क्षेत्र में 21845 एवं नगरीय क्षेत्र में 6130 आवेदन मिले। कुल 27980 आवेदन प्राप्त में से 21117 आवेदनों का निराकरण कर संबंधित हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया है। वही लम्बित आवेदनों का भी आवश्यक कार्रवाई कर त्वरित निराकरण किया जा रहा है। सोमवार को जनपद पंचायत घंसौर अंतर्गत ग्राम पंचायत सारसडोल, बिनोरी, खैरीकला, ईश्वरपुर, घंसौर बंदम, जनपद पंचायत कुरई अंतर्गत ग्राम पंचायत टुइयापार, धोबीसर्रा, डुंगरिया, कोसमी, ढुटेरा, पतरई, जनपद पंचायत छपारा अंतर्गत ग्राम पंचायत लकवाह, प्रतापगढ़, लुडगी, देवरी, पायलीखुर्द, जनपद पंचायत बरघाट अंतर्गत ग्राम पंचायत गुर्रापाठा, लाहारा, ताखेला खुर्द, चिमनाखारी, तिघरा, कोसमी, गोडेगांव सहित अन्य जगह शिविर आयोजित होंगे। वहीं नगरीय क्षेत्र में सोमवार नगर पालिका परिषद सिवनी क्षेत्र में मठ मंदिर प्रांगण में शिविर आयोजित होगा। नगर परिषद बरघाट अंतर्गत कार्यालय सभाकक्ष, नगर परिषद लखनादौन अंतर्गत दुर्गा चौक सभाकक्ष, नगर परिषद छपारा अंतर्गत सामुदायिक भवन छपाराकलां एवं नगर परिषद केवलारी अंतर्गत बस स्टैंड मैदान में शिविर आयोजित होगा।
शिविर के दौरान इन योजनाओं का मिल रहा लाभ
मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के तहत मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना, लाडली लक्ष्मी योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, किसान सम्मान निधि, किसान कल्याण योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, आयुष्मान भारत योजना, दिव्यांग छात्रवृति व पेंशन, विधवा पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, बहुविकलांग पेंशन, दिव्यांगजन विवाह प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, मुख्यमंत्री कल्याणी विवाह सहायता योजना सहित अन्य योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है।

Hindi News / Seoni / Good news: 27980 आवेदन में से 21117 आवेदनों का हुआ निराकरण

ट्रेंडिंग वीडियो