scriptपांच साल के सरकारी खर्चों के रेकॉर्ड खंगाल रही आडिट टीम | Patrika News
सिवनी

पांच साल के सरकारी खर्चों के रेकॉर्ड खंगाल रही आडिट टीम

– ग्वालियर से आई चार सदस्यीय टीम पहुंची सिवनी बीईओ आफिस

सिवनीOct 24, 2024 / 05:18 pm

sunil vanderwar

बीईओ आफिस में जारी आडिट, बाहर स्कूल के कर्मी।

बीईओ आफिस में जारी आडिट, बाहर स्कूल के कर्मी।

सिवनी. ग्वालियर की चार सदस्यीय आडिट टीम पिछले दो दिनों से शिक्षा विभाग के पांच साल के सरकारी वित्तीय लेन-देन के रेकॉर्ड खंगाल रही है। यह टीम अगले तीन दिनों तक पड़ताल करेगी, जिनके रेकॉर्ड में कमियां मिल रही हैं, उनसे सवाल-जवाब भी किए जा रहे हैं। बुधवार को टीम ने सिवनी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पूरे दिन दस्तावेजों का मिलान किया। टीम के चल रहे आडिट से शिक्षा विभाग के कर्मियों में कई तरह की चर्चा है।
एजीएमपी ग्वालियर से आई टीम में वरिष्ठ लेखा परीक्षण अधिकारी के साथ तीन सहायक लेखा परीक्षक हैं। जो कि वर्ष 2019 से 2024 तक के वित्तीय अभिलेख का मिलान कर रहे हैं। इस दौरान सिवनी विकासखण्ड के सभी 45 शासकीय हाईस्कूल व हायर सेकेण्डरी स्कूलों के पांच साल के सभी वित्तीय प्राप्ति और किए गए खर्चों के रेकॉर्ड की पड़ताल की जा रही है। जिसमें सभी मदों के कैसबुक, सभी वेतन, पेंशन, सभी देयक, साइकिल वितरण, पुस्तक वितरण, अतिथि भर्ती के अलावा सभी तरह के वित्तीय विषयों के रेकॉर्ड की पड़ताल कर रहे हैं।

गठरी बनाकर रेकॉर्ड ला रहे प्राचार्य
आडिट टीम के बुलाने पर एक-एक शासकीय हाईस्कूल व हायर सेकेण्डरी स्कूल के प्राचार्य रजिस्टरों की गठरी बनाकर बीईओ आफिस ला रहे हैं। बुधवार को सीएम राइज स्कूल सिवनी के अलावा कई और स्कूलों के प्राचार्य रेकॉर्ड लेकर आडिट टीम के सामने उपस्थित हुए। बताया जा रहा है एक-एक स्कूल के रजिस्टर का मिलान बहुत ही बारीकी से हो रहा है। कमियों पर टीप भी लिखी जा रही है। आडिट का अगले तीन दिनों में पूरा हो पाने की बात कही जा रही है।

इनका कहना है –
विकासखण्ड के सभी हाईस्कूल व हायरसेकेण्डरी स्कूलों, बीईओ ऑफिस के आडिट के लिए चार सदस्यीय टीम आई है। जो कि पांच साल के रेकॉर्ड देख रही है। कमियों पर टीप लिखी जा रही है।
एमके सैयाम, बीईओ सिवनी

Hindi News / Seoni / पांच साल के सरकारी खर्चों के रेकॉर्ड खंगाल रही आडिट टीम

ट्रेंडिंग वीडियो