scriptRailway: फाटक जल्दी पार करने के चक्कर में मारी टक्कर, 50 मिनट खड़ी रही ट्रेन | Railway: In an attempt to cross the gate quickly, a collision occurred, the train stood still for 50 minutes | Patrika News
सिवनी

Railway: फाटक जल्दी पार करने के चक्कर में मारी टक्कर, 50 मिनट खड़ी रही ट्रेन

नागपुर रोड पर रेलवे फाटक पर हुई घटना, यातायात हुई प्रभावित

सिवनीNov 14, 2024 / 01:04 pm

ashish mishra


सिवनी. नागपुर रोड पर स्थित रेलवे फाटक का एक गेट मंगलवार देर रात क्षतिग्रस्त हो गया। ऐसे में यातायात व्यवस्था प्रभावित हुई। वहीं एक पैसेंजर ट्रेन के भी पहिए लगभग 50 मिनट थमे रहे। बताया जाता है कि ई-रिक्शा चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए बंद हो रहे फाटक को टक्कर मार दी थी। जिसकी वजह से यह हादसा हुआ। एक गेट के क्षतिग्रस्त होने से अन्य गेट बंद नहीं हो पाए। जिस वक्त यह हादसा हुआ उस समय नैनपुर-छिंदवाड़ा पैसेंजर ट्रेन आ रही थी। रेल फाटक टूटने से ट्रेन को स्टेशन पर ही खड़ा रखा गया। हादसा रात 7.30 बजे हुआ। सूचना पाकर मौके पर पहुंची आरपीएफ ने अग्रिम कार्रवाई की। बताया जाता है रिक्शा चालक भैरोगंज निवासी आरोपी संतोष डहेरिया(53) ने गेट जल्दी पार करने के चक्कर में फाटक क्षतिग्रस्त करने की गलती कर बैठा। आरपीएफ ने ई-रिक्शा जब्त कर ली। संबंधित विभाग के द्वारा क्षतिग्रस्त गेट बूम को निकालकर उसकी जगह दूसरा गेट बूम लगाकर रात 10 बजे ठीक किया गया। तब तक यातायात व्यवस्था प्रभावित रही। हालांकि रात 8.15 बजे ट्रेन को रवाना कर दिया गया था। ऐसे में पैसेंजर ट्रेन लगभग 50 मिनट ही प्रभावित रही। स्लाइड बूम की सहायता से ट्रेन को फाटक से पास कराया गया। आरोपी चालक को हिरासत में ले लिया गया है।
फाटक बंद होते समय न करें गलती
अक्सर रेलवे फाटक बंद होते देख लोग काफी तेज गति में वाहन चलाते हैं। ऐसे में कई बार फाटक टूटने की गलती हो जाती है। इसके अलावा चोट लगने का भी डर रहता है। रेलवे अधिनियम में यह एक अपराध है। इसके लिए सजा का प्रावधान है। ऐसे में जब भी रेलवे फाटक बंद हो रहा हो, तो इंतजार कर लें। इससे आपकी जान भी सुरक्षित रहेगी और रेलवे को नुकसान भी नहीं उठाना पड़ेगा।

Hindi News / Seoni / Railway: फाटक जल्दी पार करने के चक्कर में मारी टक्कर, 50 मिनट खड़ी रही ट्रेन

ट्रेंडिंग वीडियो