scriptPolitics: विधायक पर मामला दर्ज कराने एसपी के पास पहुंचे कांग्रेसी | Politics: Congressmen reached SP to register a case against the MLA | Patrika News
सिवनी

Politics: विधायक पर मामला दर्ज कराने एसपी के पास पहुंचे कांग्रेसी

ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग

सिवनीDec 12, 2024 / 10:14 pm

ashish mishra

सिवनी. पेंच नहर में मरम्मत कार्य कर रहे अधिकारी, कर्मचारी, मजदूर के साथ सिवनी विधायक दिनेश राय मुनमुन एवं उनके समर्थकों के बीच हुए विवाद का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। शनिवार को जिला कांग्रेस कमेटी ने विधायक पर एफ आईआर दर्ज करने को लेकर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा गया। कहा कि लखनवाड़ा थाने के ग्राम पलारी में पेंच नहर मरम्मत कार्य करा रहे सेवानिवृत्त एसडीओ राजेन्द्र डहेरिया सीई के आदेश पर अमले की कमी को दृष्टिगत रखते हुए सिंचाई व्यवस्था को सुचारू रूप से कराने के लिए बिना मानदेय के नहर मरम्मत कार्य करा रहे थे। इसी दौरान विधायक एवं उनके समर्थकों ने मारपीट की। जिसकी शिकायत राजेन्द्र डहेरिया ने थाने में की है। पुलिस ने अभी तक विधायक पर कोई कार्रवाई नहीं की। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि विधायक एवं उनके समर्थकों ने मारपीट के दौरान सभी के मोबाइल बंद करा दिए थे। इसलिए घटना की कोई वीडियो सामने नहीं आ पाई।
इसके पूर्व में भी वर्ष 2016 में उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था, लेकिन आज तक कार्रवाई नहीं हुई। कांग्रेस ने एसपी को ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन सौंपने के दौरान जिलाध्यक्ष राजकुमार खुराना, जिला प्रभारी सोहन वाल्मीकी, सहप्रभारी विेवेक अवस्थी, सम्राटसिंह सरस्वार, रमेश चंद जैन, ब्रजेश सिंह लल्लू बघेल, राजा बघेल, विनोद वासनिक सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जनों की उपस्थिति रही।

Hindi News / Seoni / Politics: विधायक पर मामला दर्ज कराने एसपी के पास पहुंचे कांग्रेसी

ट्रेंडिंग वीडियो