script‘तेरे बाप का राज है क्या ?’…. BAP विधायक के बिगड़े बोल, जिला प्रशासन को लेकर कह दी बड़ी बात, देखें वीडियो | BAP MLA Kamleshwar Dodiyar controversial comment on ratlam collector | Patrika News
रतलाम

‘तेरे बाप का राज है क्या ?’…. BAP विधायक के बिगड़े बोल, जिला प्रशासन को लेकर कह दी बड़ी बात, देखें वीडियो

BAP MLA Kamleshwar Dodiyar: रतलाम की सैलाना सीट से भारत आदिवासी पार्टी (BAP) के विधायक कमलेश्वर डोडियार ने राजस्थान के बांसवाड़ा में एक सभा के दौरान बिगड़े बोल। रतलाम कलेक्टर पर लगाए गंभीर आरोप।

रतलामDec 10, 2024 / 02:09 pm

Akash Dewani

BAP MLA Kamleshwar Dodiyar
BAP MLA Kamleshwar Dodiyar: मध्य प्रदेश के रतलाम की सैलाना विधानसभा सीट से विधायक कमलेश्वर डोडियार ने राजस्थान के बांसवाड़ा में बड़ा बयान दिया है। यह बयान रतलाम कलेक्टर के एक आदेश पर उन्होंने दिया है जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बांसवाड़ा में एक सभा के दौरान कमलेश्वर डोडियार ने रतलाम कलेक्टर पर टिपण्णी करते हुए कहा कि ‘तेरे बाप का राज है क्या, जो कुछ भी नियम लागू करेगा।’

आदिवासी चिंतन शिविर सभा का है वीडियो

यह वायरल वीडियो बांसवाड़ा में हुए आदिवासी चिंतन शिविर सभा का बताया जा रहा है जहां BAP विधायक कुछ दिन पहले जिला अस्पताल में डिप्टी डॉक्टर साथ हुए विवाद पर रतलाम कलेक्टर राजेश बॉथम पर टिपण्णी की। डोडियार ने कहा कि ‘इतना बवाल हुआ रतलाम में, पूरी दुनिया देख रही है और कलेक्टर ने ऑर्डर निकाल दिया।’ विधायक ने आगे कहा कि ‘मैंने कलेक्टर से पूछा की तुम कलेक्टर कैसे बने? मुझे 1-2 बात पर शंका है। कलेक्टर तो आईएएस बनते है तो एमपीएससी वाला कैसे कलेक्टर बन गया।’
विधायक ने आगे कहा कि अब ‘उनकी तैयारी है जिले में धारा 144 लगाने की। बोले की 100 मीटर के आस-पास भी मत आना।’ डोडियार ने फिर बड़ी टिपण्णी करते हुए कहा कि ‘तेरे बाप के राज है क्या? कुछ भी आर्डर निकाल देगा। यह जिला कलेक्टर के आदेश से नहीं कानून से चलेगा।’ उन्होंने यह भी कहा कि कलेक्टर का जाति प्रमाण पत्र भी फर्जी है।’
रतलाम कलेक्टर का आदेश
यह भी पढ़े – मोहन कैबिनेट की बैठक आज, सप्लीमेंट्री बजट समेत इन अहम प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर, क्यों है खास

यह है पूरा मामला

इस विवाद की शुरुआत गुरूवार रात रतलाम के जिला अस्पताल में हुई थी जहां विधायक कमलेश्वर डोडियार और डिप्टी डॉक्टर सीपीएस राठौर के बीच विवाद हो गया था। दोनों पक्ष ने पुलिस थाने में एक दूसरे के खिलाफ केस दर्ज कराया था। विधायक डोडियार ने अपने ऊपर केस खत्म करने और डिप्टी डॉक्टर पर धाराएं बढ़ाकर उन्हें बर्खास्त करने को लेकर11 दिसंबर को बड़े प्रदर्शन की तैयारी शुरू कर दी थी। वह मध्य प्रदेश और राजस्थान समेत अन्य राज्यों से आदिवासी समाज को जुटाकर बड़े प्रदर्शन की तैयारी कर रहे थे।
इसी बीच रतलाम कलेक्टर ने एक आदेश जारी किया कि कलेक्टर और एसपी ऑफिस के आसपास प्रदर्शन करने को लेकर 2 महीने तक रोक लगा दी गई है। उन्होंने अपने आदेश में कहा कि 100 मीटर की परिधि में कोई भी सभा, धरना या प्रदर्शन की अनुमति नहीं है। इस पर बात करते हुए कलेक्टर राजेश बॉथम ने कहा कि ‘उन गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाने का प्रयास किया गया जिनसे कानून व्यवस्था बिगड़ने का अंदेशा रहता है।’

Hindi News / Ratlam / ‘तेरे बाप का राज है क्या ?’…. BAP विधायक के बिगड़े बोल, जिला प्रशासन को लेकर कह दी बड़ी बात, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो