नए साल में लाड़ली बहनों की लॉटरी, सरकार ने की बड़ी तैयारी
कुएं में गिरने से बाघ की मौत की खबर मिलते ही मौके पर वन विभाग के आला अफसर व कुरई थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। बाघ के शव को कुएं से खाट के जरिए निकाला गया। जिस खेत के कुएं में बाघ गिरा है वो खेत वीरेन्द्र मलावी नाम के किसान का है। बाघ की उम्र करीब 4 साल बताई जा रही है।