scriptFestival: दिवाली के लिए ट्रेनों में लंबी वेटिंग, बसों में दोगुना हुआ किराया | Long waiting in trains for Festival Diwali, bus fares doubled | Patrika News
सिवनी

Festival: दिवाली के लिए ट्रेनों में लंबी वेटिंग, बसों में दोगुना हुआ किराया

इंदौर, भोपाल से आने वालों को नहीं मिल रही ट्रेनों में कंफर्म सीट

सिवनीOct 26, 2024 / 01:36 pm

ashish mishra

सिवनी. दीपावली पर अपने घर पहुंचना लोगों के लिए आसान नहीं है। अभी दीपावली के लिए छह दिन हैं, लेकिन ट्रेनों में वेटिंग टिकट भी नहीं मिल रहे हैं। इंदौर, भोपाल, दिल्ली से सिवनी दीपावली पर्व मनाने आने वाले लोगों के लिए काफी मुश्किल हो रही है। रेलवे ने कोई स्पेशल ट्रेन के परिचालन को लेकर भी घोषणा नहीं की है। हालांकि रेलवे के जानकारों का कहना है कि अगर पेंचवैली एक्सप्रेस एवं पातालकोट एक्सप्रेस में दो से तीन बोगी एक्स्ट्रा लग जाए तो भी समस्या दूर हो सकती है। सबसे अधिक परेशानी इंदौर, भोपाल, दिल्ली से आने वाले लोगों के लिए ही है। बड़ी बात यह है कि इंदौर से भोपाल होते हुए सिवनी तक एवं फिरोजपुर से दिल्ली, भोपाल, छिंदवाड़ा होते हुए सिवनी तक महज एक-एक ट्रेन का परिचालन हो रहा है। वहीं इतवारी से आमला, छिंदवाड़ा, सिवनी, जबलपुर होते हुए शहडोल तक एक ट्रेन का परिचालन हो रहा है। जबकि जरूरत है कि तीनों ही रूट पर दो से तीन ट्रेनों का परिचालन हो। यह अगर वर्तमान में संभव नहीं हो पा रहा है तो इन ट्रेनों में बोगियों की संख्या बढ़ाई जाए, जिससे यात्रियों की समस्या काफी हद तक दूर हो जाएगी।
महीनों से करा रखा है रिजर्वेशन
दीपावली का त्योहार अपने घर और परिवार के साथ मनाने के लिए बड़ी संख्या में लोग अपने कार्यस्थल से सफर करते हैं। ऐसे कई लोगों ने तो एक महीने पहले ही अपना रिजर्वेशन करा रखा है। इससे वह बिना किसी परेशानी के परिवार के साथ यात्रा कर सकें, लेकिन कुछ ट्रेन ऐसी भी हैं, जिनमें अभी तक वेटिंग क्लियर नहीं हुई है। अगर कोई व्यवस्था बनाकर लोग इंदौर से भोपाल पहुंच भी जा रहे हैं तो आगे ट्रेन में पैर रखने की जगह नहीं बच रही है। जनरल बोगियों में तो हालत काफी खराब है।
छठ पूजा को लेकर भी ट्रेनों में बढ़ रही भीड़
इतवारी से आमला, छिंदवाड़ा, सिवनी, जबलपुर तक जाने एवं इसी रूट से आने के लिए वर्तमान में शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस का परिचालन हो रहा है। सिवनी में काफी संख्या में उत्तर भारतीय लोगों का रहना है। ऐसे में पूर्वांचल एवं बिहार में मनाई जाने वाली छठ पूजा के लिए भी काफी संख्या में लोग जाते हैं। हालांकि इस ट्रेन में यात्रियों को आसानी से टिकट मिल जा रहा है।
टिकट दलाल हुए सक्रिय
ट्रेनों में लंबी वेटिंग के चलते यात्री परेशान हो रहे हैं। यात्री अभी से ही तत्काल टिकट को लेकर दलालों से संपर्क करने में लगे हैं। वहीं रिजर्वेशन काउंटर पर रात से ही भीड़ लग जा रही है।
स्लिपर में 70 से 130 वेटिंग
पेंचवैली एक्सप्रेस में 26 अक्टूबर को इंदौर से सिवनी के लिए स्लीपर में 75 वेटिंग शुक्रवार को ऑनलाइन माध्यम से शो हो रहा था। वहीं 27 अक्टूबर को 80 व 28 अक्टूबर को 63 व 29, 30 अक्टूबर को 63 वेटिंग रही। हालांकि दीपावली के दिन 31 अक्टूबर को इस ट्रेन में स्लीपर में पांच आरएसी शो हो रहा था। वहीं भोपाल से सिवनी के लिए पातालकोट एक्सप्रेस एवं पेंचवैली एक्सप्रेस में स्लीपर क्लास में 70 से 115 वेटिंग है।
बसों में दोगुना किराया ले रहे संचालक
बसों में किराया काफी महंगा हो गया है। वर्तमान में भोपाल से सिवनी के लिए 1100 से लेकर 1500 रुपए तक किराया लोगों को देना पड़ रहा है। बड़ी बात यह है कि ऑनलाइन माध्यम से भी यह रेट शो हो रहा है। इसके बावजूद भी एआरटीओ द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।

Hindi News / Seoni / Festival: दिवाली के लिए ट्रेनों में लंबी वेटिंग, बसों में दोगुना हुआ किराया

ट्रेंडिंग वीडियो