scriptCorruption: उपयंत्री के रिपोर्ट के बाद भी कर दिया लाखों रुपए का भुगतान | Even after the sub-engineer's report, lakhs of rupees were paid | Patrika News
सिवनी

Corruption: उपयंत्री के रिपोर्ट के बाद भी कर दिया लाखों रुपए का भुगतान

ग्रामीणों ने गुणवत्ताहीन कार्य का लगाया आरोप, सचिव पर कार्रवाई की मांग

सिवनीDec 02, 2024 / 05:13 pm

ashish mishra

Problem in Ghantaghar Katni road

Problem in Ghantaghar Katni road

सिवनी. घंसौर जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत कत्ती रैयत में हुए तालाब घाट, पुलिया, सीसी सडक़ के निर्माण में गुणवत्ताहीन सामग्री का उपयोग करने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है। बड़ी बात यह है कि ग्रामीणों ने पूर्व में इसकी शिकायत भी संबंधित अधिकारियों से की थी। मामले की जांच भी हुई और जांच अधिकारी ने अपने रिपोर्ट में गुणवत्ताहीन कार्य होना बताया। इसके बाद भी ठेकेदार को लाखों रुपए का भुगतान कर दिया गया। ग्रामीणों का कहना है कि काफी समय बाद निर्माण कार्य हुआ, लेकिन गुणवत्ता का ध्यान नहीं दिया गया। ऐसे में कुछ दिन बाद फिर से परेशानी शुरु हो जाएगी। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि पंचायत में विभिन्न योजना के अंतर्गत हुए निर्माण में जमकर भ्रष्टाचार किया गया है। निर्माण कार्यों में तकनीकि मापदंडों को दरकिनार करते हुए सचिव ने घटिया स्तर के कार्य कराये हैं। ग्रामीणों ने सचिव के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
सीईओ के आदेश पर हुई थी जांच
ग्रामीणों ने कार्यों पर सवाल उठाते हुए इसकी शिकायत जनपद पंचायत सीईओ श्रद्धा सोनी से की थी। बताया जाता है कि इसके बाद सीईओ ने तत्कालिन उपयंत्री ऋषभ खैरवार को जांच के लिए आदेशित किया। उपयंत्री ने जांच के बाद गुणवत्ताहीन कार्य होने की बात कही और रिपोर्ट सौंपी। इसके बाद भी ठेकेदार को दो बार में लाखों रुपए भुगतान किया गया।
ग्रामीणों ने की है कार्रवाई की मांग
बीते दिनों फिर से ग्रामीणों ने जनपद पंचायत सीईओ को ज्ञापन देकर सचिव के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इसके अलावा यह भी सवाल उठाया है कि जांच के बाद भी ठेकेदार को भुगतान क्यों किया गया। ग्रामीणों का कहना है कि अगर कार्रवाई नहीं होती है तो वे प्रदर्शन को बाध्य होंगे।

Hindi News / Seoni / Corruption: उपयंत्री के रिपोर्ट के बाद भी कर दिया लाखों रुपए का भुगतान

ट्रेंडिंग वीडियो