scriptबाइक को रौंदते हुए घर में जा घुसी कार, दंपति की हुई मौत | accident news Car rams into house after hitting bike hard couple dies | Patrika News
सिवनी

बाइक को रौंदते हुए घर में जा घुसी कार, दंपति की हुई मौत

Accident News: मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में एक अनियंत्रित कार ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी और घर में जा घुसी। हालांकि, हादसे में दंपति की मौत हो गई है।

सिवनीDec 01, 2024 / 08:02 pm

Himanshu Singh

seoni news
Accident News: मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में बड़ा हादसा हुआ है। जहां एक अनियंत्रित कार ने बाइक सवार को रौंद दिया। जिसमें दंपति की मौत हो गई। रफ्तार का कहर यही नहीं रूका। कार जाकर एक कार में घुस में गई। हालांकि घर में उस वक्त कोई सदस्य मौजूद नहीं था।
यह पूरा मामला बंडोल थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। यहां पर खिरखिरी निवासी 60 वर्षीय रामचरण साहू अपनी 52 वर्षीय पत्नी अनिता साहू के साथ रविवार की दोपहर बाइक पर ग्राम बल्लारपुर जा रहे थे। इसी दौरान खमरिया गांव के पास पौड़ी से छपारा जा रही कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी और जाकर एक घर में घुस गई। हादसे में दंपति की मौत हो गई है।
वहीं, गनीमत रही कि घर में हादसे के वक्त कोई मौजूद नहीं था। पुलिस ने कार चालक को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरु कर दी है।

इधर, सिवनी जिले में एक और बड़ा हादसा हुआ है। जहां एक एंबुलेंस पैदल यात्री को टक्कर मारने के बाद पलट गई। इसमें चार लोगों की मौत हो गई और पांच के करीब लोग घायल हुए हैं।

Hindi News / Seoni / बाइक को रौंदते हुए घर में जा घुसी कार, दंपति की हुई मौत

ट्रेंडिंग वीडियो