सिवनी. कोतवाली थाना पुलिस ने क्षेत्र में हो रही वाहन चोरी के मामले में बड़ा खुलासा करते हुए दो गिरोह के चार शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इनके पास से 22 बाइक बरामद किया है। जिनकी कीमत लगभग 18 लाख रुपए बताई जा रही है। बड़ी बात यह है कि आरोपियों में एक पैरोल पर छुटकर चोरी की वारदात को अंजाम दे रहा था। उसने पहले भी पैरोल पर छुटकर बाइक चोरी की थी। एसपी सुनील मेहता ने शुक्रवार को प्रेस कान्फ्रेंस में खुलासा किया। उन्होंने बताया कि सिवनी के थोक सब्जी मंडी शुक्रवारी नेहरू रोड, रेलवे स्टेशन एवं विभिन्न जगह से वाहन की चोरी हुई थी। इसी तारतम्य में गठित टीम ने 15 जनवरी को चौकी हिवरखेड़ी के अंतर्गत आने वाले ग्राम चंदनगांव से आरोपी छिंदवाड़ा के चौरई थाना अंतर्गत सिरेगांव निवासी रंजीत वर्मा(28)को चोरी किए वाहन के साथ पकड़ा गया। पूछताछ करने पर आरोपी ने चोरी की बात कबूली। बताया कि सजा के दौरान पैरोल पर छूटकर उसने सह आरोपी सेरेगांव निवासी दीपक वर्मा(24) के साथ दो बाइक चोरी की है। दोनों आरोपियों से जब पुलिस ने पूछताछ की तो आरोपी रंजीत नेबताया कि उसने पूर्व की पैरोल अवधि के दौरान भी सिवनी, छिंदवाड़ा व पांढुर्ना से 8 बाइक चोरी की है।
कई जिलों में बाइक चोरी कर चुके हैं नाबालिग
एसपी ने बताया कि दूसरे गिरोह में दो नाबालिग शामिल हैं। उन्होंने बताया कि पूर्व में थाना कोतवाली अंतर्गत बाइक चोरी का खुलासा किया गया था। इसमें दो नाबालिग ने बाइक चोरी की थी। जिनके विरूद्ध प्रकरण विचाराधीन है। इसी में से एक नाबालिग ने पुन: एक अन्य नाबालिग के साथ थाना कोतवाली क्षेत्र में दो जनवरी को रेलवे स्टेशन के सामने से स्कूटी चोरी की थी। दोनों नाबालिग से पूछताछ करने पर उन्होंने नैनपुर, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर एवं नागपुर से 14 वाहन चोरी करना स्वीकारा है। एक नाबालिग के मकान के पास से चार वाहन एवं दूसरे के घर के पीछे रेलवे पटरी के पास से 10 वाहन जब्त किया गया। दोनों नाबालिग ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उन्होंने चोरी के वाहनों को बेचने का प्रयास किया था, लेकिन कोई खरीद नहीं रहा था।
एसपी ने बताया कि दूसरे गिरोह में दो नाबालिग शामिल हैं। उन्होंने बताया कि पूर्व में थाना कोतवाली अंतर्गत बाइक चोरी का खुलासा किया गया था। इसमें दो नाबालिग ने बाइक चोरी की थी। जिनके विरूद्ध प्रकरण विचाराधीन है। इसी में से एक नाबालिग ने पुन: एक अन्य नाबालिग के साथ थाना कोतवाली क्षेत्र में दो जनवरी को रेलवे स्टेशन के सामने से स्कूटी चोरी की थी। दोनों नाबालिग से पूछताछ करने पर उन्होंने नैनपुर, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर एवं नागपुर से 14 वाहन चोरी करना स्वीकारा है। एक नाबालिग के मकान के पास से चार वाहन एवं दूसरे के घर के पीछे रेलवे पटरी के पास से 10 वाहन जब्त किया गया। दोनों नाबालिग ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उन्होंने चोरी के वाहनों को बेचने का प्रयास किया था, लेकिन कोई खरीद नहीं रहा था।
नरसिंहपुर जेल में निरूद्ध आरोपी
आरोपी रंजीत वर्मा छिंदवाड़ा जिले के चौरई थाने में धारा 376 के प्रकरण में सजायाप्ता था जो नरसिंरपुर जेल में निरूद्ध था। आरोपी पैरोल पर छूटने पर अपने दोस्त दीपक वर्मा के साथ वाहन चोरी की घटनाओ को अंजाम दिया करता था।
आरोपी रंजीत वर्मा छिंदवाड़ा जिले के चौरई थाने में धारा 376 के प्रकरण में सजायाप्ता था जो नरसिंरपुर जेल में निरूद्ध था। आरोपी पैरोल पर छूटने पर अपने दोस्त दीपक वर्मा के साथ वाहन चोरी की घटनाओ को अंजाम दिया करता था।
इनकी सराहनीय भूमिका