साइबर अपराधी किसी बैंकिंग वेबसाइट की हूबहू डुप्लीकेट वेबसाइट बनाते हैं। जिस पर आरबीआई की सभी शर्त और गाइडलाइन भी मेंशन करते हैं। कई ऐसे ऐप हैं जो गोपनीय जानकारियां मांगते हैं। पत्रिका का अभियान सराहनीय है। इस समय डिजिटल अरेस्ट के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। डिजिटल अरेस्ट स्कैम में फोन करने वाले कभी पुलिस, सीबीआई, नारकोटिक्स, आरबीआई और दिल्ली या मुंबई पुलिस अधिकारी बनकर आत्मविश्वास से बात करते हैं।
संतोष रजक, स्थानीय निवासी
साइबर अपराधियों ने कई सोशल साइट्स पर जाल बिछा रखा है। कस्टमर केयर नंबर से मिलता-जुलता फेक कस्टमर केयर नंबर अपडेट कर रखे हैं। ऐसे में जब कोई उस नंबर पर सम्पर्क करता है तो कस्टमर केयर नम्बर सक्रिय नहीं होता और दूसरे नम्बर से कॉल आती है। साइबर अपराधी कस्टमर केयर अधिकारी बनकर बात करते हैं और लोगों को विश्वास में लेकर निजी जानकारी प्राप्त कर लेते हैं। हमारी एक छोटी सी गलती का फायदा साइबर ठग उठा रहे हैं।रीहान खान, स्थानीय निवासी
कॉल के दौरान साइबर अपराधी मनी लॉन्ड्रिंग, ड्रग्स या प्रतिबंधित सामान रखने जैसे गंभीर आरोप लगाते हैं। कभी-कभी वे यह भी कहते हैं कि आपके परिवार का कोई सदस्य गिरफ्तार है या मामले में फंसा हुआ है। स्कैमर्स आपको लगातार कॉल पर रखते हैं। निगरानी या सत्यापन के बहाने वीडियो पर बने रहने के लिए कहते हैं। वे इतना डरा देते हैं कि आप किसी और से बात करने या ठीक से सोचने के काबिल नहीं रहते।उमर खान, स्थानीय निवासी
शहर हो या गांव अब हर जगह लोग डिजिटल माध्यम से पैसे का लेनदेन कर रहे हैं। इसके अलावा रोजगार का लालच देकर, फर्जी वेबसाइट के माध्यम से भी साइबर ठग अपराधों को अंजाम दे रहे हैं। एक तरीका फेल हुआ तो दूसरे तरीके अपनाते हैं। एक बार अगर कोई चंगुल में फंस गया तो वे कई तरीके से साइबर ठगी करते हैं। ऐसे में मेहनत से कमाई गई राशि चंद मिनट में साइबर ठगों के पास पहुंच जाती है।साहिल अहमद, स्थानीय निवासी-
जरूरतमंद लोगों को लोन दिलाने के नाम पर रजिस्ट्रेशन फीस, सर्च रिपोर्ट, सर्वे रिपोर्ट, फाइल चार्ज आदि के नाम पर साइबर फ्रॉड किए जा रहे हैं। प्राइवेट नंबरों से नागरिकों को कम ब्याज दरों पर मनचाहा लोन दिलाने के नाम पर कॉल कर साइबर फ्रॉड का शिकार बना रहे हैं। वहीं दोगुने पैसे का लालच देकर या फिर रोजगार के नाम पर भी ठगी की जा रही है। इसके अलावा डिजिटल अरेस्ट नया पैतरा बन गया है। पत्रिका का अभियान सराहनीय है।
साकिफ खान, स्थानीय निवासी