बताया जा रहा है कि, वायरल हो रहा वीडियो मंगलवार का है, जब कलेक्टर प्रवीण कुमार सिंह आष्टा विकासखंड के कुंडियानाथू गांव में हुए कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे थे। कलेक्टर यहां लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अंतर्गत नल जल योजना के कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे थे। इस दौरान ठेकेदारों द्वारा किये जा रहे गुणवत्ताहीन काम को देखकर कलेक्टर भड़क उठे। उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए डीएम को तत्काल निर्देश दिए की ठेकेदार का ठेका निरस्त करें। साथ ही, गुणवत्ताहीन कार्य करने की वजह से उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के भी निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ें- बड़ी खबर : कड़ाके की ठंड के चलते 3 दिन स्कूल की छुट्टी, आदेश जारी
पानी वाले ने भी मार डाला और बिजली वाले ने भी- कलेक्टर
सामने आए वीडियो में कलेक्टर कहते दिखाई दे रहे हैं कि, ठेकेदार ने गांव सत्यानाश कर दिया है। उन्होंने फोन कर मौके पर एई को भी बुला लिया। कलेक्टर ने ये भी कहा कि, लोगों की दो ही जरुरत की चीजे हैं। एक बिजली, दूसरा पानी। लेकिन, यहां पानी वाले ने भी मार डाला और बिजली वाले ने भी मार डाला।