scriptपंडित प्रदीप मिश्रा के कुबरेश्वर धाम में रुद्राक्ष महोत्सव, बांटे जाएंगे सवा करोड़ से ज्यादा रुद्राक्ष | Pandit Pradeep Mishra Kubereshwar Dham Rudraksha mahotsav preparations begin | Patrika News
सीहोर

पंडित प्रदीप मिश्रा के कुबरेश्वर धाम में रुद्राक्ष महोत्सव, बांटे जाएंगे सवा करोड़ से ज्यादा रुद्राक्ष

Pandit Pradeep Mishra: रुद्राक्ष महोत्सव की तैयारियां शुरू, पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा सात दिन तक चलेगा रुद्राक्ष महोत्सव…।

सीहोरJan 14, 2025 / 10:00 pm

Shailendra Sharma

pandit pradeep mishra
Pandit Pradeep Mishra: पंडित प्रदीप मिश्रा के कुबरेश्वर धाम में इस साल भी रुद्राक्ष महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। कुबेरेश्वर धाम में होने वाले रुद्राक्ष महोत्सव की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। पंडित प्रदीप मिश्रा ने बताया कि इस बार सात दिवसीय रुद्राक्ष महोत्सव का आयोजन किया जाएगा और इस दौरान सवा करोड़ से भी ज्यादा अभिमंत्रित रुद्राक्ष का वितरण किया जाएगा। पूर्व में रुद्राक्ष महोत्सव के दौरान हुई अव्यवस्थाओं को ध्यान में रखते हुए इस साल खास तौर पर तैयारियों पर जोर दिया जा रहा है।

25 फरवरी से होगा रुद्राक्ष महोत्सव

सीहोर जिले में स्थित चितावलिया हेमा के मुरली मनोहर और कुबेरेश्वर महादेव मंदिर में 25 फरवरी से सात दिवसीय रुद्राक्ष महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। विठलेश सेवा समिति ने इस भव्य आयोजन की तैयारियां एक महीने पहले से शुरू कर दी हैं। मंगलवार को पंडित प्रदीप मिश्रा ने रुद्राक्ष महोत्सव की जानकारी देने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस की और बताया कि रुद्राक्ष महोत्सव के दौरान प्रतिदिन सुबह रुद्राक्ष से निर्मित शिवलिंग का अभिषेक होगा, दोपहर में कथा का आयोजन होगा और रात्रि में सांस्कृतिक एवं धार्मिक कार्यक्रम होंगे। इस वर्ष सवा करोड़ से अधिक रुद्राक्षों को अभिमंत्रित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें

भाजपा ने 12 और जिलों के जिलाध्यक्षों के नामों का ऐलान किया


रुद्राक्ष महोत्सव की तैयारियां शुरू

रुद्राक्ष महोत्सव में बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं और इसे ध्यान में रखते हुए इस बार एक महीने पहले से ही रुद्राक्ष महोत्सव की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। कथा स्थल पर चार विशाल डोम का निर्माण किया जाएगा, जहां लाखों श्रद्धालु एक साथ कथा का श्रवण कर सकेंगे। 20 एकड़ से अधिक क्षेत्र में कमरों का निर्माण किया जा रहा है। हजारों सेवादार श्रद्धालुओं की सेवा के लिए तैनात रहेंगे। चाय, नाश्ता, भोजन, पेयजल, शौचालय और वाहन पार्किंग की समुचित व्यवस्था की गई है। सुरक्षा व्यवस्था और यातायात प्रबंधन दुरुस्त होगा जिला प्रशासन ने समिति के साथ बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था और यातायात प्रबंधन पर विशेष ध्यान दिया है।

Hindi News / Sehore / पंडित प्रदीप मिश्रा के कुबरेश्वर धाम में रुद्राक्ष महोत्सव, बांटे जाएंगे सवा करोड़ से ज्यादा रुद्राक्ष

ट्रेंडिंग वीडियो