5G तकनीक का छायेगा जादू
स्टेडियम इस तरह का शानदार मैच एक्सपीरिएंस देने के लिए तकनीकी कंपनियां ५जी नेटवर्क का इस्तेमाल करेंगी। अधिकारिक तौर पर अभी दक्षिण कोरिया में ही 5G तकनीक आधारित नेटवर्क यूजर उपयोग कर रहे हैं। अमरीका के कुछ शहरों में अभी प्रयोगात्मक रूप से इसका परीक्षण चल रहा है। लेकिन कुछ महीनों के अंतराल पर ही जापान ओलंपिक में अपनी अत्याधुनिक तकनीकी क्षमता का प्रदर्शन 5G की सहायता से ही करेगा। यह पांचवी पीढ़ी की दूरसंचार प्रणाली है। जो वर्तमान मोबाइल उपकरणों की तुलना में लगभग 100 गुना अधिक उच्च गति और बड़ी मात्रा में डेटा प्रसारण करेंगे। एनटीटी डोकोमो में स्पोर्ट्स और लाइव बिजनेस प्रमोशन सेक्शन के प्रमुख हिरोशी बाबा का कहना है कि बिना डेटा ट्रांसमिशन देरी के हाई-स्पीड और अधिक मात्रा में 5G नेटवर्क दर्शकों को खेल देखने का एक शानदार अनुभव देगा। एनटीटी डोकोमो हाई-रिज़ॉल्यूशन की छवियों और डेटा को वितरित करने की योजना भी बना रहा है। इसे सितंबर 2021 में जापान में होने वाले विश्व रग्बी कप में दर्शकों की सीटों और अन्य स्थानों पर विशेष उपकरणों के जरिए देखा जा सकेगा।अर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से रखेंगे संदिग्धों पर नजर-
जापानी कंपनी हिताची लिमिटेड ने एक ऐसी प्रणाली विकसित की है जिसमें कृत्रिम खुफिया एकल सुरक्षा कैमरे की फुटेज का इस्तेमाल कर आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस तकनीक स्टेडियम में मौजूद किसी भी संदिग्ध को आसानी से ढूंढ लेगी। डीप लर्निंग प्रणाली पर आधारित यह तकनीक लिंग, कपड़ों और सामान सहित प्रसारित सूचना के आधार पर सार्वजनिक परिवहन साधनों और अन्य स्थानों पर किसी संदिग्ध व्यक्ति को तुरंत ढूंढ निकालना संभव बना देगी।