scriptवैज्ञानिकों ने पानी के भंवर से समझा कैसे काम करता है ब्लैकहोल, जानिए कैसे हुआ ये संभव | Swirling Vortex of Bathtub Water Mechanism of Black Hole Physics revel | Patrika News
विज्ञान और टेक्नोलॉजी

वैज्ञानिकों ने पानी के भंवर से समझा कैसे काम करता है ब्लैकहोल, जानिए कैसे हुआ ये संभव

शोधकर्ताओं ने बाथ टब के पानी के भंवर के जरिए ब्लैकहोल के बारे में नई जानकारी हासिल करने का प्रयास किया है
वैज्ञानिकों का कहना है कि ब्लैकहोल एक्रीशन और बाथटब से नाली में जाता हुए पानी एक तरह काम करते हैं

Feb 05, 2021 / 07:44 pm

Vivhav Shukla

Swirling Vortex of Bathtub Water Mechanism of Black Hole Physics revel

Swirling Vortex of Bathtub Water Mechanism of Black Hole Physics revel

नई दिल्ली। Black hole स्पेस में वो जगह है जहाँ भौतिक विज्ञान का कोई नियम काम नहीं करता। यहां गुरुत्वाकर्षण बल सबसे शक्तिशाली होता है। Black hole में एक एक बार जो फंस जाता है वो कभी नहीं बच सकता। यहां तक की प्रकाश भी यहां प्रवेश करने के बाद बाहर नहीं निकल पाता है।Black hole के बारे में अब तक वैत्रानिकों ने बहुत से शोध किए हैं लेकिन इसके बारे में जो भी अब तक पता चल सका है वह सीधे नही बल्कि अप्रत्यक्ष रूप से जाना जा सका है।
तकनीक: सियाचिन के दुर्गम क्षेत्रों में खाना पहुंचाएगा ड्रोन, जानिए इसकी खासियत

2.jpg

पानी के भंवर के जरिए मिली ब्लैकहोल की जानकारी

वैज्ञानिक ब्लैकहोल का अध्ययन करने के लिए उस पदार्थ पर फोकश करते हैं, जो तेजी से उस ब्लैकहोल का चक्कर लगाता हुआ उसके अंदर जाने वाला होता है। लेकिन अब शोधकर्ताओं ने बाथ टब के पानी के भंवर के जरिए ब्लैकहोल के बारे में नई जानकारी हासिल करने का प्रयास किया है।वैज्ञानिकों का कहना है कि ब्लैकहोल को समझने में बाथटब अपवहन का भंवर मददगार साबित हुआ है। ब्लैकहोल एक्रीशन और बाथटब से नाली में जाता हुए पानी एक तरह काम करते हैं। बाथटब में नीचे जाते पानी की तरह ब्लैकहोल की तरंगित प्रतिक्रिया भी काम करती हैं। ब्लैकहोल में गायब होने वाली तरंग ऊर्जाओं बिल्कुल वैसे ही काम करती है, जैसे बाथटब में नीचे जाता हुआ पानी। इसे कोई अवरोध नहीं रोक सकता।

4.jpg
ऐसे काम करता है बैक रिएक्टिंग सिस्टम

यूके के नॉटिंघम यूनिवर्सिटी के भौतिकविद सैम पैट्रिक बताते हैं कि बाथटब में नीचे जाते पानी की तरंगे पानी की गति और उसके साथ प्रभाव गुरुत्व खिंचाव में बदलाव लाती है। ठीक ऐसा ही ब्लैकहोल में भी होता है। ज्यादा पदार्थ आने से एक्रीशन प्रक्रिया में तेजी आती है। ब्लैकहोल अनुरूपों जैसे उनके समकक्ष गुरुत्व वाले पिंडों आदि में अंतर्निहित बैक रिएक्टिंग सिस्टम होता है। जैसे बाथ टब में भी पानी का स्तर तेजी से नीचे चला जाता है। चाहे टब में कितना भी पानी भरा हो।
Artemis mission 2024 : नासा इसलिए ढूंढ रहा है चांद पर यात्रियों को उतारने की जगह

1_14.jpg
पैट्रिक के मुताबिकत बाथटब में पानी के स्तर में बदलाव की तरह ब्लैकहोल के गुणों में भी बदलाव आता है। इसकी मदद से ये समझा जा सकता है कि ब्लैकहोल के स्पेसटाइम के प्रभाव में कैसे बदलाव ला सकता है । इसके अलावा यह भी समझने में आसानी होगी की तरंगों के ब्लैकहोल गतिकी पर होने वाले प्रभाव कैसे काम करते हैं। पैट्रिक ने बताया कि बाथटब प्रक्रिया पूरी तरह से दिखाई देती है। इसकी मदद से ब्लैकहोल के वाष्पीकृत होने वाले प्रयोगों में ही मदद मिलेगी।

Hindi News / Science & Technology / वैज्ञानिकों ने पानी के भंवर से समझा कैसे काम करता है ब्लैकहोल, जानिए कैसे हुआ ये संभव

ट्रेंडिंग वीडियो