scriptईईजी होगी आसान… दिमाग को स्कैन करेगा अस्थायी टैटू | EEG will become easier... temporary tattoo will scan the brain | Patrika News
नई दिल्ली

ईईजी होगी आसान… दिमाग को स्कैन करेगा अस्थायी टैटू

जय विज्ञान : यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास के वैज्ञानिकों ने विकसित की नई तकनीक

नई दिल्लीDec 05, 2024 / 01:08 am

ANUJ SHARMA

न्यूयॉर्क. अमरीकी वैज्ञानिकों ने ऐसी तकनीक विकसित की है, जिसमें अस्थायी टैटू के जरिए दिमाग की गतिविधियों का पता लगाया जा सकेगा। यह इलेक्ट्रॉनिक टैटू खोपड़ी की त्वचा पर बनाया जाएगा। टैटू इलेक्ट्रोइन्सैफ्लोग्राम (ईईजी) की तरह काम करेगा। इसकी मदद से दिमाग को स्कैन करना आसान हो जाएगा। दिमागी बीमारियों पर नजर भी रखी जा सकेगी।सेल बायोमटेरियल्स जर्नल में छपी यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास के वैज्ञानिकों की शोध रिपोर्ट के मुताबिक इलेक्ट्रॉनिक टैटू से सीजर्स, एपिलेप्सी, ब्रेन ट्यूमर जैसी दिमागी बीमारियों की जांच की जा सकेगी। आम तौर पर ईईजी के दौरान स्केल और पेंसिल से इंसान के सिर पर मार्किंग की जाती है। उसके ऊपर इलेक्ट्रोड्स चिपकाए जाते हैं। इलेक्ट्रोड्स को उन तारों से जोड़ा जाता है, जो ईईजी मशीन से जुड़े होते हैं। शोधकर्ताओं का कहना है कि दिमाग की गतिविधियों को रिकॉर्ड करने की यह प्रक्रिया असहज है और समय भी ज्यादा लगता है। इसलिए यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास के इंजीनियरिंग प्रोफेसर नांशू लू की अगुवाई में टीम ने नई तकनीक विकसित की।
300 मिमी मोटा, कुछ देर में सूख जाएगा

नांशू लू ने बताया कि इस तकनीक से इंसान के सिर पर रोबोट टैटू बनाएगा। टैटू दिमाग की इलेक्ट्रॉनिक तरंगों को पकडऩे वाली संवाहक सामग्री (कंडक्टिव मटेरियल) से तैयार किया जाएगा। इसे तारों से जोड़ दिया जाएगा। ईईजी मशीन दिमाग की स्टडी करेगी। इस काम में सिर्फ 20 मिनट लगेंगे। करीब 300 मिमी मोटा टैटू सामान्य इलेक्ट्रोड्स की तरह काम करेगा। टैटू कुछ ही देर में सूख जाएगा।
कम बाल वाले लोगों पर आजमाई तकनीक

शोधकर्ताओं ने कम बाल वाले पांच लोगों पर यह तकनीक आजमाई। उन्होंने पाया कि टैटू दिमाग की तरंगों को पकडऩे में सामान्य इलेक्ट्रोड्स की तरह काम करता है। दिमाग की स्कैनिंग के बाद इसे पोछकर या शैंपू से धोकर हटाया जा सकता है। सामान्य इलेक्ट्रोड्स में सिर पर लगाई जाने वाली गोंद आसानी से नहीं निकलती।

Hindi News / New Delhi / ईईजी होगी आसान… दिमाग को स्कैन करेगा अस्थायी टैटू

ट्रेंडिंग वीडियो