300 मिमी मोटा, कुछ देर में सूख जाएगा नांशू लू ने बताया कि इस तकनीक से इंसान के सिर पर रोबोट टैटू बनाएगा। टैटू दिमाग की इलेक्ट्रॉनिक तरंगों को पकडऩे वाली संवाहक सामग्री (कंडक्टिव मटेरियल) से तैयार किया जाएगा। इसे तारों से जोड़ दिया जाएगा। ईईजी मशीन दिमाग की स्टडी करेगी। इस काम में सिर्फ 20 मिनट लगेंगे। करीब 300 मिमी मोटा टैटू सामान्य इलेक्ट्रोड्स की तरह काम करेगा। टैटू कुछ ही देर में सूख जाएगा।
कम बाल वाले लोगों पर आजमाई तकनीक शोधकर्ताओं ने कम बाल वाले पांच लोगों पर यह तकनीक आजमाई। उन्होंने पाया कि टैटू दिमाग की तरंगों को पकडऩे में सामान्य इलेक्ट्रोड्स की तरह काम करता है। दिमाग की स्कैनिंग के बाद इसे पोछकर या शैंपू से धोकर हटाया जा सकता है। सामान्य इलेक्ट्रोड्स में सिर पर लगाई जाने वाली गोंद आसानी से नहीं निकलती।