अब खबरें लिखेगा यह पत्रकार रोबोट, खासियतें जानकर रह जाएंगे हैरान
नई दिल्ली। मीडिया के क्षेत्र में तेजी से बदलाव हो रहे हैं। इस क्षेत्र में कई तरह के प्रयोग किए जा रहे हैं। अब चीन (china) में ऐसा रोबोट तैयार किया गया है, जो पत्रकारिता (journalism) करेगा। लोग इसकी खासियतें जानकर हैरान हो रहे हैं।
बता दें कि इसमें सबसे आश्चर्य की बात यह है कि इस रोबोट का पहला लेख चीनी मीडिया में छप भी चुका है। इस रोबोट का नाम जिआओजुन रखा गया है। इसका परीक्षण किया जा चुका है। बता दें कि पत्रकार ( journalist ) के रूप में यह दुनिया का पहला रोबोट है।
चीन के पत्रकारों ने इस रोबोट के बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि गुआंगजौ के सदर मेट्रोपोलिश डेली में इसका लिखा हुआ लेख प्रकाशित ( published )हुआ है। रोबोट पत्रकार ने यह लेख वसंत उत्सव के दौरान यात्रियों की भीड़ पर लिखा था।
हालांकि चीन ने इसको बनाते समय कुछ खामिया भी छोड़ दी थीं, जिस कारण यह रोबोट पत्रकार आम पत्रकारों की तरह खबरें सही तरीके से पहचान नहीं पाता है। इसके अलावा यह रोबोट पत्रकार किसी का इंटरव्यू भी नहीं ले सकता है।